Question :
A) बनारसी दास
B) मानसिंह
C) देवीदयाल
D) बदलुराम
Answer : A
नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे?
A) बनारसी दास
B) मानसिंह
C) देवीदयाल
D) बदलुराम
Answer : A
Description :
नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक बनारसी दास थे। बनारसी दास गुप्ता एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राजनीतिज्ञ और समाज सेवी थे। उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को मजबूत बनाकर हरियाणा की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था।
Related Questions - 1
राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग शामिल है?
A) 65.12%
B) 80.11%
C) 28.81%
D) 34.88%
Related Questions - 2
किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मुत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?
A) मेघदूतम्
B) हर्षचरितम्
C) मालविकाग्निमित्रम्
D) राजतरंगिणी
Related Questions - 3
1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?
A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह
Related Questions - 4
कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?
A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। (रियासत) |
सूची-।। (प्रशासक) |
A. बल्लभगढ़ | (i) अब्दुर्रहमान खाँ |
B. झज्जर | (ii) नाहर सिंह |
C. राणिया | (iii) नूर समन्द खाँ |
D. रेवाड़ी | (iv) तुलाराम |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)