Question :

महेन्द्रगढ़, झज्जर में कौन-सा नृत्य लोकप्रिय है?


A) छठी नृत्य
B) फाग नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


महेन्द्रगढ़ और झज्जर में धमाल नृत्य बहुत लोकप्रिय है। यह नृत्य पुरुषों द्वारा किया जाता है और चाँदनी रात में खुले मैदान में इसका आयोजन किया जाता है। यह बीनो, खंजरी, तुम्बे, धड़वे, खड़नाल, ढ़ोलक और बाँसुरी की ध्वनि ताल पर थिरकता एक नृत्य है। 


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

View Answer

Related Questions - 3


चौᵒ लहरी सिंह किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?


A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली

View Answer

Related Questions - 5


AMITY विश्वविद्यालय हरियाणा के ____________ नगर में स्थित है।


A) मानेसर
B) रेवाड़ी
C) रोहतक
D) अम्बाला

View Answer