Question :

महेन्द्रगढ़, झज्जर में कौन-सा नृत्य लोकप्रिय है?


A) छठी नृत्य
B) फाग नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


महेन्द्रगढ़ और झज्जर में धमाल नृत्य बहुत लोकप्रिय है। यह नृत्य पुरुषों द्वारा किया जाता है और चाँदनी रात में खुले मैदान में इसका आयोजन किया जाता है। यह बीनो, खंजरी, तुम्बे, धड़वे, खड़नाल, ढ़ोलक और बाँसुरी की ध्वनि ताल पर थिरकता एक नृत्य है। 


Related Questions - 1


हरियाणा के किस जिले में ‘टीचर होम’ बनाया गया है?


A) सिरसा
B) पंचकुला
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

 

(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।

(ii)  सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। 

(रियासत)

सूची-।।

(प्रशासक)

 A. बल्लभगढ़  (i) अब्दुर्रहमान खाँ
 B. झज्जर  (ii) नाहर सिंह
 C. राणिया  (iii) नूर समन्द खाँ
 D. रेवाड़ी  (iv) तुलाराम

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


‘बाबा रामेश्वर धाम ‘ राज्य में कहाँ स्थित है?


A) बामनवा (महेन्द्रगढ़)
B) छुछकवास (रोहतक)
C) सिलाणी गेट (झज्जर)
D) पातली (गुड़गाँव)

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer