Question :

महेन्द्रगढ़, झज्जर में कौन-सा नृत्य लोकप्रिय है?


A) छठी नृत्य
B) फाग नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


महेन्द्रगढ़ और झज्जर में धमाल नृत्य बहुत लोकप्रिय है। यह नृत्य पुरुषों द्वारा किया जाता है और चाँदनी रात में खुले मैदान में इसका आयोजन किया जाता है। यह बीनो, खंजरी, तुम्बे, धड़वे, खड़नाल, ढ़ोलक और बाँसुरी की ध्वनि ताल पर थिरकता एक नृत्य है। 


Related Questions - 1


किस योजना का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी भाषा एवं इसके प्रयोग हेतु शिक्षा प्रदान करना है?


A) इंग्लिश लैब
B) एडुसैट सिस्टम
C) राजीव गाँधी लैब
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?


A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800

View Answer

Related Questions - 3


सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?


A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के किस जिले में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) करनाल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सिरसा

View Answer

Related Questions - 5


जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल

View Answer