Question :

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?


A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला

Answer : D

Description :


सोनीपत (हरियाणा) में जन्मे शूटिंग खिलाड़ी अनीश भनवाला कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में स्वर्ण पदक जीते हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का खिताब इन्होंने अपने नाम किया। इन्होंने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इनकी वर्तमान उम्र 15 वर्ष है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 2


कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?


A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली

View Answer

Related Questions - 3


नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?


A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कितने लाइसेन्सशुदा ब्लड बैंक हैं?


A) 15
B) 3
C) 55
D) 63

View Answer

Related Questions - 5


भिवानी से ‘संदेश’ नामक साप्ताहिक पत्र किसने प्रकाशित किया था?


A) पंडित श्रीराम शर्मा ने
B) पंडित नेकीराम शर्मा ने
C) राधाकृष्ण वर्मा ने
D) लाला काकाराम ने

View Answer