Question :
A) कलेसर
B) कैथल
C) बोहर
D) बिलासपुर
Answer : D
सोम सरोवर तीर्थ (कपाल मोचन) कहाँ अवस्थित हैं?
A) कलेसर
B) कैथल
C) बोहर
D) बिलासपुर
Answer : D
Description :
सोम सरोवर तीर्थ (कपालमोचन) हरियाणा के यमुनानगर जिले के विलासपुर में स्थित है हरियाणा साल कार्तिक पूर्णिमा पर यहाँ मेला लगता है जिसमें लाखों लोग पाप मुक्ति के लिए सोम सरोवर में स्नान करने पहुँचते हैं। यह कपाल मोचन मेला के नाम से विख्यात है।
Related Questions - 1
यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?
A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश
Related Questions - 2
राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?
A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. इण्डोग्रीक सिक्के | (i) मीताथल |
B. टकसालें | (ii) खोखराकोट |
C. सोने, ताँबे के सिक्के | (iii) अग्रोहा |
D. अग्रेय जनपद के सिक्के | (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद |
कूटः A B C D
A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)
Related Questions - 4
छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?
A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु
Related Questions - 5
सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?
A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।