Question :

सोम सरोवर तीर्थ (कपाल मोचन) कहाँ अवस्थित हैं?


A) कलेसर
B) कैथल
C) बोहर
D) बिलासपुर

Answer : D

Description :


सोम सरोवर तीर्थ (कपालमोचन) हरियाणा के यमुनानगर जिले के विलासपुर में स्थित है हरियाणा साल कार्तिक पूर्णिमा पर यहाँ मेला लगता है जिसमें लाखों लोग पाप मुक्ति के लिए सोम सरोवर में स्नान करने पहुँचते हैं। यह कपाल मोचन मेला के नाम से विख्यात है।


Related Questions - 1


हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किस जिले में होती है?


A) करनाल
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में लागू पहली योजना कितने वर्ष के लिए थी?


A) 1 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 2 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी रहने की संभावना है?


A) 1,12,764 रुपये
B) 1,96,982 रुपये
C) 1,11,232 रुपये
D) 1,50,462 रुपये

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ का प्रशासनिक नियंत्रण किसके अंतर्गत आता है?


A) हरियाणा सरकार
B) पंजाब सरकार
C) भारत सरकार
D) दिल्ली सरकार

View Answer

Related Questions - 5


‘संजिया’ निम्नलिखित में से है।


A) पशु
B) पक्षी
C) वृक्ष
D) अन्तर्राष्ट्रीय संस्था

View Answer