Question :

गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?


A) जींद
B) पलवल
C) पंचकूला
D) यमुनानगर

Answer : D

Description :


हरियाणा के यमुनानगर जिले में सर्वाधिक गन्ने का उत्पादन किया जाता है। भारत विश्व का सर्वाधिक गन्ना उत्पादक देश है। भारत में भी उत्तर प्रदेश राज्य में सर्वाधिक गन्ने का उत्पादन किया जाता है। गन्ने की खेती भारत के अन्य राज्य, जैसे- बिहार, बंगाल महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में भी की जाती है।


Related Questions - 1


काला तीतर (अबू शहर) पर्यटक स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


देश का कौन-सा राज्य है, दुधारु पशुओं के लिए पी.जी. सिस्टम शुरु किया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 3


सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?


A) लगभग 1720 ई. में
B) लगभग 1730 ई. में
C) लगभग 1740 ई. में
D) लगभग 1750 ई. में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 5


23 सितम्बर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फाँसी पर लटका दिया गया?


A) अब्दुर्रहमान खाँ
B) समन्द खाँ
C) मुनीर बेग
D) गुलाम खाँ

View Answer