यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?
A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान
Answer : A
Description :
यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति हरियाणा के पलवल से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं। यह मूर्ति जुड़वा रुप में है। यक्ष मूर्ति दायीं तरफ तथा यक्षिणी मूर्ति बायीं तरफ होती है। इस मूर्ति का संबंध महाभारत काल से है।
Related Questions - 1
नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?
A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये
Related Questions - 2
हरियाणा के किस जिले में अमोनिया प्लांट स्थापित है?
A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) करनाल
Related Questions - 3
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 4
कौन सा शहर भारत में प्रति व्यक्ति आय के संदर्भ में अग्रणी है?
A) दिल्ली
B) मुम्बई
C) चण्डीगढ़
D) चेन्नई
Related Questions - 5
हरियाणा के किस शहर में दूरदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है?
A) रोहतक
B) भिवानी
C) हिसार
D) अम्बाला