जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?
A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ
Answer : A
Description :
1857 की क्रांति में विद्रोहियों ने हिसार, सिरसा, रोहतक आदि पर अधिकार कर लिया। दिल्ली पर ब्रिटिश सरकार के अधिकार के बाद अगस्त 1857 में फिरोजपुर के डिप्टी कमीश्नर जनरल वार्न कोर्टलैण्ड बिकानेर के राजा की सहायता से दोबारा अधिकार करने के लिए हिसार, सिरसा, की ओर आगे बढ़ा। रानिया का नवाब नूर मोहम्मद खाँ ने कोर्टलैण्ड को रास्ते में रोक मुकाबला किया, लेकिन जनरल कोर्टलैण्ड को अतिरिक्त सहायता न मिलने से वह सफल रहा।
Related Questions - 1
गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?
A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी
Related Questions - 3
बल्लभगढ़ में गुडईयर कम्पनी द्वारा किस वस्तु का निर्माण किया जा रहा है?
A) टायर
B) कार
C) सिलाई मशीन
D) सीमेंट
Related Questions - 4
निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?
A) हेमचन्द्र
B) महिपाल
C) अनंगपाल
D) ये सभी
Related Questions - 5
हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना