जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?
A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ
Answer : A
Description :
1857 की क्रांति में विद्रोहियों ने हिसार, सिरसा, रोहतक आदि पर अधिकार कर लिया। दिल्ली पर ब्रिटिश सरकार के अधिकार के बाद अगस्त 1857 में फिरोजपुर के डिप्टी कमीश्नर जनरल वार्न कोर्टलैण्ड बिकानेर के राजा की सहायता से दोबारा अधिकार करने के लिए हिसार, सिरसा, की ओर आगे बढ़ा। रानिया का नवाब नूर मोहम्मद खाँ ने कोर्टलैण्ड को रास्ते में रोक मुकाबला किया, लेकिन जनरल कोर्टलैण्ड को अतिरिक्त सहायता न मिलने से वह सफल रहा।
Related Questions - 1
देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है यह मन्दिर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?
A) रोहतक
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) थानेसर
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य में पंचायत समितियों और जिला परिषदों को कितनी राशि का अनुदान दिया जा रहा है?
A) 30 लाख
B) 25 लाख
C) 35 लाख
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना की गई थी-
A) 19 जुलाई, 1967
B) 19 जुलाई, 1968
C) 19 जुलाई, 1969
D) 19 जुलाई, 1970
Related Questions - 5
मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?
A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी