Question :

जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?


A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ

Answer : A

Description :


1857 की क्रांति में विद्रोहियों ने हिसार, सिरसा, रोहतक आदि पर अधिकार कर लिया। दिल्ली पर ब्रिटिश सरकार के अधिकार के बाद अगस्त 1857 में फिरोजपुर के डिप्टी कमीश्नर जनरल वार्न कोर्टलैण्ड बिकानेर के राजा की सहायता से दोबारा अधिकार करने के लिए हिसार, सिरसा, की ओर आगे बढ़ा। रानिया का नवाब नूर मोहम्मद खाँ ने कोर्टलैण्ड को रास्ते में रोक मुकाबला किया, लेकिन जनरल कोर्टलैण्ड को अतिरिक्त सहायता न मिलने से वह सफल रहा।


Related Questions - 1


मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.

View Answer

Related Questions - 2


जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?


A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन सही है?


A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है।
B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
C) जिली में आयोजित 8 वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला सीमा अन्तिल बनी।
D) वर्ष 1985 में दिल्ली में आयोजित नौवें एशिययी खेलों में 20 किमी. पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर चाँदराम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?


A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में

View Answer