Question :

जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?


A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ

Answer : A

Description :


1857 की क्रांति में विद्रोहियों ने हिसार, सिरसा, रोहतक आदि पर अधिकार कर लिया। दिल्ली पर ब्रिटिश सरकार के अधिकार के बाद अगस्त 1857 में फिरोजपुर के डिप्टी कमीश्नर जनरल वार्न कोर्टलैण्ड बिकानेर के राजा की सहायता से दोबारा अधिकार करने के लिए हिसार, सिरसा, की ओर आगे बढ़ा। रानिया का नवाब नूर मोहम्मद खाँ ने कोर्टलैण्ड को रास्ते में रोक मुकाबला किया, लेकिन जनरल कोर्टलैण्ड को अतिरिक्त सहायता न मिलने से वह सफल रहा।


Related Questions - 1


इर्विन की ट्रेन के नीचे रखे गए बम का निर्माण करने वाले कौन थे?


A) कामरेड लक्ष्मणदास
B) वैद्य लेखराम
C) लाला काकाराम
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 2


ब्रह्म सरोवर तीर्थ स्थल कहाँ स्थित है?


A) कुरुक्षेत्र
B) राजपुरी
C) प्रताप गेट
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘मेंहदी रचे हाथ’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृष्ण बाछल
C) बालकीस कनवाल
D) मधुकांत

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई पाजी हैं?


A) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
B) पथरीली मृदा
C) रेतीली मृदा
D) बलुई दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 5


रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऐतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनवाई गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer