जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?
A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ
Answer : A
Description :
1857 की क्रांति में विद्रोहियों ने हिसार, सिरसा, रोहतक आदि पर अधिकार कर लिया। दिल्ली पर ब्रिटिश सरकार के अधिकार के बाद अगस्त 1857 में फिरोजपुर के डिप्टी कमीश्नर जनरल वार्न कोर्टलैण्ड बिकानेर के राजा की सहायता से दोबारा अधिकार करने के लिए हिसार, सिरसा, की ओर आगे बढ़ा। रानिया का नवाब नूर मोहम्मद खाँ ने कोर्टलैण्ड को रास्ते में रोक मुकाबला किया, लेकिन जनरल कोर्टलैण्ड को अतिरिक्त सहायता न मिलने से वह सफल रहा।
Related Questions - 1
राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ हैं?
A) अम्बाला
B) हिसार
C) करनाल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?
A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।
Related Questions - 3
Related Questions - 4
वृद्ध तथा कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी परिचय पत्र द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वाली राज्य की महिलाओं को हरियाणा के अन्दर यात्रा करने पर टिकट दर का कितना प्रतिशत लाभ मिलता है?
A) 25%
B) 30%
C) 50%
D) 100%
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सी स्वदेशी गाय की प्रजाति नहीं है?
A) गिर
B) साहीवाल
C) थारपारकर
D) मुर्रा