Question :

राज्य में हिन्दी के बाद द्वितीय भाषा के रुप में किस भाषा को अपनाया गया है?


A) अंग्रेजी
B) हरियाणवी
C) पंजाबी
D) खड़ी

Answer : C

Description :


हरियाणा की प्रथम राजभाषा हिन्दी है तथा द्वितीय राजभाषा पंजाबी है, जिसे 2010 में अपनाया गय। इसके पहले हरियाणा की द्वितीय राजभाषा तमिल थी। हरियाणा राज्य की राजधानी चंडीगढ़ है।


Related Questions - 1


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?


A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं?


A) 20
B) 30
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

View Answer

Related Questions - 5


फतेहाबाद में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती हैं?


A) 18.00%
B) 19.06%
C) 20.01%
D) 24.02%

View Answer