‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत
Answer : C
Description :
ग्यारह रुद्री शिव मन्दिर कैथल में स्थित शिवमन्दिरों में सबसे प्रसिद्ध है। इस मन्दिर में महाभारत काल में अर्जुन ने शिव को प्रसन्न कर उनसे पाशुपत अस्त्र प्राप्त किया था। इस मन्दिर के मध्य में ग्यारह शिवलिंग हैं। इस मन्दिर के वर्तमान भवन का निर्माण लगभग 250 वर्ष पहले तत्कालीन शासक उदयसिंह की पत्नी ने करवाया था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?
A) हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं।
B) यहाँ पवन ऊर्जा से 25,00 मेगावट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
C) पवन ऊर्जा का हरियाणा के कुल ऊर्जा उत्पादन में 15% योगदान है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
‘बकली’ निम्नलिखित में से है-
A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 4
फरीदाबाद (हरियाणा) के 21 वर्षीय खिलाड़ी गौरव सोलंकी ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है?
A) कुश्ती
B) जेवलिन थ्रो
C) डिस्कस थ्रो
D) बॉक्सिंग
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बुंगेल सिंह | (i) बलावली |
B. जाबित खाँ | (ii) जीन्द |
C. भागसिंह | (iii) रानिया |
D. संगत सिंह | (iv) छछरौली |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)