Question :

‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत

Answer : C

Description :


ग्यारह रुद्री शिव मन्दिर कैथल में स्थित शिवमन्दिरों में सबसे प्रसिद्ध है। इस मन्दिर में महाभारत काल में अर्जुन ने शिव को प्रसन्न कर उनसे पाशुपत अस्त्र प्राप्त किया था। इस मन्दिर के मध्य में ग्यारह शिवलिंग हैं। इस मन्दिर के वर्तमान भवन का निर्माण लगभग 250 वर्ष पहले तत्कालीन शासक उदयसिंह की पत्नी ने करवाया था।


Related Questions - 1


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?


A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार

View Answer

Related Questions - 2


नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?


A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?


A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।

 

(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii)  इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।


A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?


A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer