Question :

‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत

Answer : C

Description :


ग्यारह रुद्री शिव मन्दिर कैथल में स्थित शिवमन्दिरों में सबसे प्रसिद्ध है। इस मन्दिर में महाभारत काल में अर्जुन ने शिव को प्रसन्न कर उनसे पाशुपत अस्त्र प्राप्त किया था। इस मन्दिर के मध्य में ग्यारह शिवलिंग हैं। इस मन्दिर के वर्तमान भवन का निर्माण लगभग 250 वर्ष पहले तत्कालीन शासक उदयसिंह की पत्नी ने करवाया था।


Related Questions - 1


नित्यवाही नदी कौन-सी है?


A) यमुना नदी
B) घग्घर नदी
C) साहिबी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

View Answer

Related Questions - 3


जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

View Answer

Related Questions - 4


लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किस जिले में होती है?


A) करनाल
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) ये सभी

View Answer