Question :

वर्ष 2017 की भारत की ‘वन स्थिति रिपोर्ट’ के अनुसार देश का कितना क्षेत्रफल वनों एवं वृक्षों से ढ़का है?


A) 8,02,088 वर्ग किमी.
B) 8,03,099 वर्ग किमी.
C) 5,02,066 वर्ग किमी.
D) 8,04,088 वर्ग किमी.

Answer : A

Description :


वर्ष 2017 की वन पारिस्थितिकी रिपोर्ट के अनुसार भारत का कुल 8,02,088 वर्ग किमी. क्षेत्र वनों एवं वृक्षों से ढ़ँका हुआ है। यह कुल भौगोलिक क्षेत्र का 24.39% है।


Related Questions - 1


निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 2


गोगापीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) गुड़गाँव
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में लागू पहली योजना कितने वर्ष के लिए थी?


A) 1 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 2 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?


A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. योगेश्वर दत्त  (i) कुश्ती
 B. गगन नारंग  (ii) शूटिंग
 C. कृष्णा पुनिया  (iii) डिस्क थ्रो
 D. विजेन्द्र सिंह  (iv) मुक्केबाजी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer