Question :

कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने

Answer : D

Description :


कांग्रेस के 1886 ई. में कलकत्ता के दूसरे अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व पंडित दीनदयाल शर्मा, लाला मुरलीधर तथा बालमुकन्द गुप्त, तीनों ने किया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे (1886 ई.) अधिवेशन की अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी। पंडित दीनदयाल शर्मा ने सनातन धर्म को लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत कार्य किए है। इन्हीं के प्रयत्नों से हरिद्वारा में सनातनियों की एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ था। लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में हुआ। ये कांग्रेस के उन 72 प्रतिनिधियों में से एक थे। जिन्होंने बम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय उपस्थित थे। बालकमुकन्द गुप्त का जन्म 14 नवम्बर, 1865 को रोहतक हरियाणा में हुआ था। ये जाने-माने लेखक एवं कवि थे।


Related Questions - 1


किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?


A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा

View Answer

Related Questions - 2


दिल्ली के कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन से गुड़गाँव के हुड्डा सिटी सेंटर तक लगभग 15 किमी. लम्बी मेट्रो लाइन पर ट्रेनों का आवागमन कब आरम्भ हुआ था?


A) 14 नवम्बर, 2013
B) 21 जून, 2010
C) 6 सितम्बर, 2015
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?


A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य का उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्रति हजार कितना है?


A) 319
B) 683
C) 242
D) 627

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018 तक हरियाणा में विकास खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 140
B) 129
C) 109
D) 139

View Answer