Question :

कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने

Answer : D

Description :


कांग्रेस के 1886 ई. में कलकत्ता के दूसरे अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व पंडित दीनदयाल शर्मा, लाला मुरलीधर तथा बालमुकन्द गुप्त, तीनों ने किया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे (1886 ई.) अधिवेशन की अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी। पंडित दीनदयाल शर्मा ने सनातन धर्म को लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत कार्य किए है। इन्हीं के प्रयत्नों से हरिद्वारा में सनातनियों की एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ था। लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में हुआ। ये कांग्रेस के उन 72 प्रतिनिधियों में से एक थे। जिन्होंने बम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय उपस्थित थे। बालकमुकन्द गुप्त का जन्म 14 नवम्बर, 1865 को रोहतक हरियाणा में हुआ था। ये जाने-माने लेखक एवं कवि थे।


Related Questions - 1


काला अम्ब नामक ऐतिहासिक युद्ध स्थल कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) जींद
C) रोहतक
D) नारनौल

View Answer

Related Questions - 2


गठन के समय राज्य के किस जिले का नाम सत्यमेवपुरम् रखा गया था?


A) पलवल
B) मेवात
C) यमुनानगर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?


A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश

View Answer

Related Questions - 4


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 5


पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

View Answer