कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने
Answer : D
Description :
कांग्रेस के 1886 ई. में कलकत्ता के दूसरे अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व पंडित दीनदयाल शर्मा, लाला मुरलीधर तथा बालमुकन्द गुप्त, तीनों ने किया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे (1886 ई.) अधिवेशन की अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी। पंडित दीनदयाल शर्मा ने सनातन धर्म को लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत कार्य किए है। इन्हीं के प्रयत्नों से हरिद्वारा में सनातनियों की एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ था। लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में हुआ। ये कांग्रेस के उन 72 प्रतिनिधियों में से एक थे। जिन्होंने बम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय उपस्थित थे। बालकमुकन्द गुप्त का जन्म 14 नवम्बर, 1865 को रोहतक हरियाणा में हुआ था। ये जाने-माने लेखक एवं कवि थे।
Related Questions - 2
चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है-
A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
C) यमुनानगर में
D) पलवल में
Related Questions - 3
वैद्य लेखराम विख्यात रहे।
A) लेखन क्षेत्र में
B) शिक्षा क्षेत्र में
C) बम बनाने में
D) गणित क्षेत्र में
Related Questions - 4
चण्डीगढ़ के आस-पास के किस क्षेत्र को पंजाब की पहली स्मार्ट सिटी के रुप में डिजाइन किया गया?
A) मुल्लांपुर
B) अमृतसर
C) जालंधर
D) पटियाला
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। (जिला) |
सूची-।। (साक्षरता का प्रतिशत) |
A. अम्बाला | (i) 81.74% |
B. पानीपत | (ii) 80.29% |
C. रोहतक | (iii) 75.94% |
D. फरीदबाद | (iv) 81.74% |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)