कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने
Answer : D
Description :
कांग्रेस के 1886 ई. में कलकत्ता के दूसरे अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व पंडित दीनदयाल शर्मा, लाला मुरलीधर तथा बालमुकन्द गुप्त, तीनों ने किया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे (1886 ई.) अधिवेशन की अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी। पंडित दीनदयाल शर्मा ने सनातन धर्म को लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत कार्य किए है। इन्हीं के प्रयत्नों से हरिद्वारा में सनातनियों की एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ था। लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में हुआ। ये कांग्रेस के उन 72 प्रतिनिधियों में से एक थे। जिन्होंने बम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय उपस्थित थे। बालकमुकन्द गुप्त का जन्म 14 नवम्बर, 1865 को रोहतक हरियाणा में हुआ था। ये जाने-माने लेखक एवं कवि थे।
Related Questions - 1
हरियाणा का कौन-सा जिला बासमती जावल के उत्पादन में विश्व प्रसिद्ध होने के कारण ‘चावल का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?
A) हिसार
B) करनाल
C) कुरुक्षेत्र
D) जींद
Related Questions - 2
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. धर्मिक गीत | (i) तीज |
| B. सावन गीत | (ii) आशीष |
| C. जन्म गीत | (iii) माघ गीत |
कूटः A B C
A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत
Related Questions - 4
वर्ष 1909 में क्रांतिकारी आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र कौन-सा था?
A) रोहतक
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत