कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने
Answer : D
Description :
कांग्रेस के 1886 ई. में कलकत्ता के दूसरे अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व पंडित दीनदयाल शर्मा, लाला मुरलीधर तथा बालमुकन्द गुप्त, तीनों ने किया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे (1886 ई.) अधिवेशन की अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी। पंडित दीनदयाल शर्मा ने सनातन धर्म को लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत कार्य किए है। इन्हीं के प्रयत्नों से हरिद्वारा में सनातनियों की एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ था। लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में हुआ। ये कांग्रेस के उन 72 प्रतिनिधियों में से एक थे। जिन्होंने बम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय उपस्थित थे। बालकमुकन्द गुप्त का जन्म 14 नवम्बर, 1865 को रोहतक हरियाणा में हुआ था। ये जाने-माने लेखक एवं कवि थे।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?
A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) गुड़गाँव
Related Questions - 2
निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?
A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा
Related Questions - 3
‘गाँव की ओर’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
A) अभिमन्यु अनन्त
B) मधुकान्त
C) रामचन्द्र
D) श्रीधर
Related Questions - 4
नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?
A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू
Related Questions - 5
राज्य के ‘श्रेष्य महिला रचनाकार सम्मान’ की पुरस्कार राशि कितनी है?
A) 1 लाख
B) 5 लाख
C) 2.50 लाख
D) 50 लाख