Question :

कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने

Answer : D

Description :


कांग्रेस के 1886 ई. में कलकत्ता के दूसरे अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व पंडित दीनदयाल शर्मा, लाला मुरलीधर तथा बालमुकन्द गुप्त, तीनों ने किया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे (1886 ई.) अधिवेशन की अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी। पंडित दीनदयाल शर्मा ने सनातन धर्म को लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत कार्य किए है। इन्हीं के प्रयत्नों से हरिद्वारा में सनातनियों की एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ था। लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में हुआ। ये कांग्रेस के उन 72 प्रतिनिधियों में से एक थे। जिन्होंने बम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय उपस्थित थे। बालकमुकन्द गुप्त का जन्म 14 नवम्बर, 1865 को रोहतक हरियाणा में हुआ था। ये जाने-माने लेखक एवं कवि थे।


Related Questions - 1


महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?


A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है?


A) गिरिपदीय मृदा
B) हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) भारी मृदा

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में किस जिले में पीतल के बर्तन निर्मित होते हैं?


A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 4


होजरी उद्योग प्रमुख रुप से किस जिले का है?


A) रोहतक
B) भिवानी
C) अम्बाला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द

View Answer