Question :

कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने

Answer : D

Description :


कांग्रेस के 1886 ई. में कलकत्ता के दूसरे अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व पंडित दीनदयाल शर्मा, लाला मुरलीधर तथा बालमुकन्द गुप्त, तीनों ने किया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे (1886 ई.) अधिवेशन की अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी। पंडित दीनदयाल शर्मा ने सनातन धर्म को लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत कार्य किए है। इन्हीं के प्रयत्नों से हरिद्वारा में सनातनियों की एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ था। लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में हुआ। ये कांग्रेस के उन 72 प्रतिनिधियों में से एक थे। जिन्होंने बम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय उपस्थित थे। बालकमुकन्द गुप्त का जन्म 14 नवम्बर, 1865 को रोहतक हरियाणा में हुआ था। ये जाने-माने लेखक एवं कवि थे।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी नदी बहरोड़ पहाड़ी से निकलती है?


A) साहिबी
B) मारकण्डा
C) इन्दौरी
D) घग्घर

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में निम्नलिखित में से किस/किन साधन/साधनों द्वारा सिंचाई की जाती है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूपों द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. पानीपत  (i) इमाम अली कलन्दर
 B. रोहतक  (ii) बिसारत अली
 C. हिसार  (iii) मोहम्मद आजिम
 D. अम्बाला  (iv) मोहन सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


द्रोपदी चीरहरण किस स्वांगी का स्वांग है?


A) बालकराम
B) पण्डित लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कबड्डी का खिलाड़ी है?


A) राम मेहर
B) दिनेश कुमार
C) ओमप्रकाश नरवाल
D) बहादुर सिंह

View Answer