Question :
A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना
Answer : C
‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना
Answer : C
Description :
गंगा जल ठाणा का अर्थ होता है कि गंगा जल की कसम खाना। इस मुहावरे के द्वारा व्यक्ति अपनी अतिश या गुस्सा प्रदर्शित करता है तथा संकल्प प्रदर्शित करता है।
Related Questions - 1
इर्विन की ट्रेन के नीचे रखे गए बम का निर्माण करने वाले कौन थे?
A) कामरेड लक्ष्मणदास
B) वैद्य लेखराम
C) लाला काकाराम
D) बदलुराम
Related Questions - 2
21वें राष्ट्रमंडल खेल में हरियाणा के रजत पदक विजेताओं को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?
A) 25 लाख
B) 50 लाख
C) 75 लाख
D) 1 करोड़
Related Questions - 3
हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।
A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?
A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. पण्डित शंकर लाल | (i) जयमल पत्ता |
B. अहमद बख्श | (ii) भूरा-बादल |
C. हरदेव | (iii) कृष्ण-जन्म |
D. माँगेराम | (iv) हीर-राँझा |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)