Question :

जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?


A) गाँव निगाणाकला
B) देल्हेड़ी
C) रिवासा
D) इन सभी में

Answer : D

Description :


हरियाणा में जिला भिवानी में गाँव निगाणाकला, देल्हड़ी एवं रिवासा आदि स्थान पर ग्रेनाइट नामक पत्थर मिलता है। ग्रेनाइट का प्रमुख अवयव स्फटिक और फेल्सपार है। भारत में भी यह प्रचुरता से मिलता है।


Related Questions - 1


राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर

View Answer

Related Questions - 2


21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हरियाणा सरकार की ओर से कितने रुपये की ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा?


A) 1 करोड़
B) 1.5 करोड़
C) 2 करोड़
D) 2.5 करोड़

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


नगर निगम के गठन के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 2 लाख से अधिक
B) 3 लाख से अधिक
C) 4 लाख से अधिक
D) 5 लाख से अधिक

View Answer

Related Questions - 5


‘मेंहदी रचे हाथ’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृष्ण बाछल
C) बालकीस कनवाल
D) मधुकांत

View Answer