Question :

जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?


A) गाँव निगाणाकला
B) देल्हेड़ी
C) रिवासा
D) इन सभी में

Answer : D

Description :


हरियाणा में जिला भिवानी में गाँव निगाणाकला, देल्हड़ी एवं रिवासा आदि स्थान पर ग्रेनाइट नामक पत्थर मिलता है। ग्रेनाइट का प्रमुख अवयव स्फटिक और फेल्सपार है। भारत में भी यह प्रचुरता से मिलता है।


Related Questions - 1


किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी?


A) 1901
B) 1907
C) 1909
D) 1911

View Answer

Related Questions - 2


इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. धर्मिक गीत  (i) तीज
 B. सावन गीत  (ii) आशीष
 C. जन्म गीत  (iii) माघ गीत

 

कूटः A      B      C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


1843 ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?


A) सूरज कौर
B) साहिब कौर
C) गुलाब सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद

View Answer