Question :

जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?


A) गाँव निगाणाकला
B) देल्हेड़ी
C) रिवासा
D) इन सभी में

Answer : D

Description :


हरियाणा में जिला भिवानी में गाँव निगाणाकला, देल्हड़ी एवं रिवासा आदि स्थान पर ग्रेनाइट नामक पत्थर मिलता है। ग्रेनाइट का प्रमुख अवयव स्फटिक और फेल्सपार है। भारत में भी यह प्रचुरता से मिलता है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मैडिसिटी  (i) यमुनानगर
 B. पेपर सिटी  (ii) गुड़गाँव
 C. शुगर सिटी  (iii) पलवल
 D. अप्रैटस सिटी  (iv) अम्बाला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

View Answer

Related Questions - 3


किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?


A) गणसौर नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) गूगा नृत्य
D) सांग नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 5


झज्जर में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती है?


A) 20.38
B) 2.539
C) 28.71
D) 29.01

View Answer