Question :

जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?


A) गाँव निगाणाकला
B) देल्हेड़ी
C) रिवासा
D) इन सभी में

Answer : D

Description :


हरियाणा में जिला भिवानी में गाँव निगाणाकला, देल्हड़ी एवं रिवासा आदि स्थान पर ग्रेनाइट नामक पत्थर मिलता है। ग्रेनाइट का प्रमुख अवयव स्फटिक और फेल्सपार है। भारत में भी यह प्रचुरता से मिलता है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन सहीं है।

 

(i) हरियाणा में एग्रीटेक लीडरशिप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया।
(ii)  हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में ई-स्टैम्पिंग को अनिवार्य कर दिया है।


A) कथन (i) सही है
B) कथन (ii) सही है
C) कथन (i) एवं (ii) दोनों सही हैं।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?


A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में

View Answer

Related Questions - 4


सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?


A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 5


सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?


A) संत वीरभान
B) संत गरीबदास
C) संत दादू दयाल
D) संत नेमीचन्द

View Answer