Question :

जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?


A) गाँव निगाणाकला
B) देल्हेड़ी
C) रिवासा
D) इन सभी में

Answer : D

Description :


हरियाणा में जिला भिवानी में गाँव निगाणाकला, देल्हड़ी एवं रिवासा आदि स्थान पर ग्रेनाइट नामक पत्थर मिलता है। ग्रेनाइट का प्रमुख अवयव स्फटिक और फेल्सपार है। भारत में भी यह प्रचुरता से मिलता है।


Related Questions - 1


NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

View Answer

Related Questions - 2


‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer

Related Questions - 3


महान कवि सूरदास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) उचाना
B) किलोई
C) सीही
D) असन्ध

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः


A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर

View Answer

Related Questions - 5


सन्तोष यादव ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंघा
C) नंगा पर्वत
D) के2 (K2)

View Answer