Question :

जिला भिवानी में स्थित चरखी दादरी का नाम सन् 1939 मे डालमिया दादरी रखा गया, इस कस्बे का नाम पुनः चरखी दादरी कब पड़ा?


A) सन् 1940 में
B) सन् 1946 में
C) सन् 1958 में
D) सन् 1968 में

Answer : C

Description :


सन् 1939 में सेठ रामकिशन डालमिया ने जर्मनी के सहयोग से दादरी में सीमेंट कारखाने की स्थापना की थी। उस समय दादरी का नाम डालमिया दादरी पड़ गया था। देश की आजादी के बाद स्व. रामकृष्ण गुप्ता सांसद बने तब उन्होंने सन् 1958 ई. में चरखी गाँव को जोड़ कर यहाँ का नामकरण चरखी दादरी करवाया।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा भिलाई नाथ का मेला  (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी)
 B. तीज का मेला  (ii) बैसाख पक्ष नवमी
 C. भूरा भवनी मेला  (iii) श्रावण शुल्क तृतीया
 D. हनुमानजी का मेला  (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा काव्य में भक्तिकाल के किस संत कवि की वाणी में ठेठ हरियाणावी का प्रभाव था?


A) गरीबदास
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


‘मटिया किला’ कहा जाता है-


A) तरावड़ी का किला
B) सोहना का किला
C) जींद का किला
D) पलवल का किला

View Answer

Related Questions - 4


बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?


A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ

View Answer