जिला भिवानी में स्थित चरखी दादरी का नाम सन् 1939 मे डालमिया दादरी रखा गया, इस कस्बे का नाम पुनः चरखी दादरी कब पड़ा?
A) सन् 1940 में
B) सन् 1946 में
C) सन् 1958 में
D) सन् 1968 में
Answer : C
Description :
सन् 1939 में सेठ रामकिशन डालमिया ने जर्मनी के सहयोग से दादरी में सीमेंट कारखाने की स्थापना की थी। उस समय दादरी का नाम डालमिया दादरी पड़ गया था। देश की आजादी के बाद स्व. रामकृष्ण गुप्ता सांसद बने तब उन्होंने सन् 1958 ई. में चरखी गाँव को जोड़ कर यहाँ का नामकरण चरखी दादरी करवाया।
Related Questions - 1
जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1924 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1949 में
Related Questions - 2
स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?
A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति
Related Questions - 3
इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?
A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40
Related Questions - 4
किस योजना के तहत छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है?
A) राजीव गाँधी छात्रवृति योजना
B) इंदिरा गाँधी योजना
C) शिक्षा सुधारक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?
A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स