Question :

जिला भिवानी में स्थित चरखी दादरी का नाम सन् 1939 मे डालमिया दादरी रखा गया, इस कस्बे का नाम पुनः चरखी दादरी कब पड़ा?


A) सन् 1940 में
B) सन् 1946 में
C) सन् 1958 में
D) सन् 1968 में

Answer : C

Description :


सन् 1939 में सेठ रामकिशन डालमिया ने जर्मनी के सहयोग से दादरी में सीमेंट कारखाने की स्थापना की थी। उस समय दादरी का नाम डालमिया दादरी पड़ गया था। देश की आजादी के बाद स्व. रामकृष्ण गुप्ता सांसद बने तब उन्होंने सन् 1958 ई. में चरखी गाँव को जोड़ कर यहाँ का नामकरण चरखी दादरी करवाया।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा जूडो का खिलाड़ी है?


A) सुमिल खरांगेर
B) सतीश कुमार
C) श्रीचन्द
D) ईश्वर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


महाभारत काल से चला आ रहा नृत्य है।


A) धमाल नृत्य
B) मंजीरा नृत्य
C) झूमर नृत्य
D) फाग नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1983 में गुड़गाँव में कौन-से उद्योग की स्थापना की गई?


A) मारुति उद्योग
B) कपडा उद्योग
C) सीमेंट उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार करेः

 

(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ

(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है

(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में कुल कितने उप-तहसील हैं?


A) 45
B) 44
C) 48
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer