Question :

श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

Answer : D

Description :


चौधरी छोटूराम ने पंजाब में श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना वर्ष 1923 में किया। चौधरी छोटूराम महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक दोनों थे। उन्होंने अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, जिसमें से जाट आर्य-वैदिक संस्कृत हाई स्कूल, रोहतक प्रमुख है। यूनियनिस्ट पार्टी सामान्यतः जमींदार पार्टी, जमींदार लीग या पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी आदि के नाम से जानी जाती थी। इन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


Related Questions - 1


साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?


A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


हिसार के गूजरीमहल में एक स्तम्भ पर कितने अभिलेख हैं?


A) सात
B) पाँच
C) आठ
D) दो

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती का पहला भारतीय स्वर्ण जीतने वाला हरियाणा का पहलवान कौन था?


A) लीलाराम
B) चन्दगीराम
C) ईश्वर
D) दारा सिहं

View Answer

Related Questions - 5


शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?


A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer