Question :

श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

Answer : D

Description :


चौधरी छोटूराम ने पंजाब में श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना वर्ष 1923 में किया। चौधरी छोटूराम महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक दोनों थे। उन्होंने अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, जिसमें से जाट आर्य-वैदिक संस्कृत हाई स्कूल, रोहतक प्रमुख है। यूनियनिस्ट पार्टी सामान्यतः जमींदार पार्टी, जमींदार लीग या पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी आदि के नाम से जानी जाती थी। इन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


मूलतः हरियाणावी भाषा के किस मुख्य बोली का ही रुप माना जाता है?


A) कौरवी
B) पाली
C) भोजपुरी
D) मिश्रित

View Answer

Related Questions - 3


इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं?


A) सोनीपत
B) भिवानी
C) रोहतक
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 4


सूरजमल के नेतृत्व में किसानों का विद्रोह किस सन् में हुआ था?


A) 1819
B) 1824
C) 1825
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बर्तन उद्योग  (i) रेवाड़ी
 B. सिलाई मशीन  उद्योग  (ii) अम्बाला
 C. प्लास्टिक उद्योग  (iii) फरीदाबाद
 D. मारुति कार उद्योग  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer