Question :

श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

Answer : D

Description :


चौधरी छोटूराम ने पंजाब में श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना वर्ष 1923 में किया। चौधरी छोटूराम महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक दोनों थे। उन्होंने अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, जिसमें से जाट आर्य-वैदिक संस्कृत हाई स्कूल, रोहतक प्रमुख है। यूनियनिस्ट पार्टी सामान्यतः जमींदार पार्टी, जमींदार लीग या पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी आदि के नाम से जानी जाती थी। इन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


Related Questions - 1


हरियाणा में साइण्टिफिक अप्रैटस सिटी स्थित है।


A) अम्बाला
B) पलवल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।


A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर

View Answer

Related Questions - 3


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 4


यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?


A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


चौधरी बंसीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री कितनी बार रहे हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

View Answer