श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?
A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में
Answer : D
Description :
चौधरी छोटूराम ने पंजाब में श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना वर्ष 1923 में किया। चौधरी छोटूराम महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक दोनों थे। उन्होंने अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, जिसमें से जाट आर्य-वैदिक संस्कृत हाई स्कूल, रोहतक प्रमुख है। यूनियनिस्ट पार्टी सामान्यतः जमींदार पार्टी, जमींदार लीग या पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी आदि के नाम से जानी जाती थी। इन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
Related Questions - 1
सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किसकी माँग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी?
A) राजस्थान विभाजन
B) पंजाब विभाजन
C) हरियाणा विभाजन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
छत्ता राय मुकुन्द दास नामक इमारत नारनौल के किस दीवान ने बनवाई थी?
A) मुकुन्द दास
B) राय मुकुन्द
C) छत्ता राय
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
यमुनानगर जिले में चुहरपुर गाँव में 110 एकड़ क्षेत्र में कौन-सा पार्क विकसित किया जा रहा है?
A) चौधरी देवीलाल पार्क
B) चौधरी चरणसिंह पार्क
C) चौधरी देवीराम पार्क
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा के राज्यपाल चण्डीगढ़ में कहाँ रहते हैं?
A) हरियाणा राजभवन
B) हरियाणा लोकभवन
C) हरियाणा संसद भवन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं