Question :

श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

Answer : D

Description :


चौधरी छोटूराम ने पंजाब में श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना वर्ष 1923 में किया। चौधरी छोटूराम महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक दोनों थे। उन्होंने अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, जिसमें से जाट आर्य-वैदिक संस्कृत हाई स्कूल, रोहतक प्रमुख है। यूनियनिस्ट पार्टी सामान्यतः जमींदार पार्टी, जमींदार लीग या पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी आदि के नाम से जानी जाती थी। इन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


Related Questions - 1


1943 में जिला भिवानी स्थापित टी.आई. मील में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?


A) बांग्लादेश
B) तुर्की
C) बेल्जियम
D) इन सभी देशों में

View Answer

Related Questions - 2


राजपूती ढंग की पगड़ी कहलाती है?


A) पाग
B) फाका
C) साफा
D) अंगा

View Answer

Related Questions - 3


“महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय” हरियाणा के किस नगर में स्थित है?


A) रोहतक
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?


A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer