Question :

1943 में जिला भिवानी स्थापित टी.आई. मील में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?


A) बांग्लादेश
B) तुर्की
C) बेल्जियम
D) इन सभी देशों में

Answer : D

Description :


टी.आई.मिल (Technological Institute & Textile) मिल जिसकी स्थापना 1943 में की गई। इस मिल में तैयार माल को बांग्लादेश, तुर्की, बेल्जियम आदि देशों में भेजा जाता था। यह 31 मार्च, 1985 तक बिरला शिक्षण ट्रस्ट का अंग था।


Related Questions - 1


निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।

 

(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii)  इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।


A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशासन केन्द्र किस शहर में स्थापित किया गया है?


A) भिवानी
B) चण्डीगढ़
C) हिसार
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 3


NH-2 को हरियाणा के बल्लभगढ़ से किस प्रदेस को सीमा तक चार मार्गी बनाया गया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।


A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?


A) 300
B) 400
C) 500
D) 200

View Answer