Question :

बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

Answer : B

Description :


बरवाला लिंक परियोजना जिसकी क्षमता 1700 क्यूसेक हैं। हरियाणा राज्य में पानी की असंतुलित स्थिति के कारण इस राज्य में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा ही की जाती है। यह लिंक हिसार एवं सिवान क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराती है।


Related Questions - 1


बलराम की मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) करनाल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 4


गोलकगढ़ का किला किसने निर्मित करवाया था?


A) राजा रावत
B) महाराजा रणजीत सिंह
C) महाराजा खड़क सिंह
D) राजा राव अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 5


कुरु वंश के राजकुमार भीष्म का वास्तविक नाम क्या था?


A) अभिमन्यु
B) विजेनद्र सिंह
C) देवव्रत
D) इनमें से कोई नही

View Answer