Question :

बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

Answer : B

Description :


बरवाला लिंक परियोजना जिसकी क्षमता 1700 क्यूसेक हैं। हरियाणा राज्य में पानी की असंतुलित स्थिति के कारण इस राज्य में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा ही की जाती है। यह लिंक हिसार एवं सिवान क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराती है।


Related Questions - 1


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018-19 में हरियाणा की विकास दर कितने फीसदी रहने की संभावना है।


A) 8.0%
B) 8.5%
C) 8.7%
D) 8.2%

View Answer

Related Questions - 3


फरीदाबाद में बहने वाली प्रमुख नदी हैः


A) यमुना
B) गंगा
C) चम्बल
D) ब्राह्मणी

View Answer

Related Questions - 4


पंडित लेखराम का जन्म कहाँ हुआ था?


A) हिसार
B) फतेहाबाद
C) पंचकूला
D) सिरसा

View Answer

Related Questions - 5


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer