Question :

बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

Answer : B

Description :


बरवाला लिंक परियोजना जिसकी क्षमता 1700 क्यूसेक हैं। हरियाणा राज्य में पानी की असंतुलित स्थिति के कारण इस राज्य में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा ही की जाती है। यह लिंक हिसार एवं सिवान क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा/से हरियाणा में उभरते औद्योगिक नगर है/हैं?


A) बावल
B) धारुहेड़ा
C) कुण्डली
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?


A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 की वन रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कितने क्षेत्र में वृक्षावरण हैं?


A) 1588 वर्ग किमी.
B) 1,146 वर्ग किमी.
C) 1,415 वर्ग किमी.
D) 506 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के उत्तर में अवस्थित हैं?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?


A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer