Question :

निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

Answer : D

Description :


टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है। यह अम्बाला से बहती हुई राजस्थान में प्रवेश कर जाती है और यह मुलाना के पास मारकण्डा नदी में मिलकर उसकी सहायक नदी बन जाती है।

 

(नोट तीनों कथन सत्य हैं)


Related Questions - 1


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 2


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्यासकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृष्ण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?


A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल

View Answer

Related Questions - 4


इनायत हुसैन किस घराने से सम्बद्ध थे?


A) सहसवाँ घराना
B) दिल्ली घराना
C) गुड़ियाणी घराना
D) रोहतक घराना

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में सूफी परम्परा की शुरुआत कब से मानी जाती है।


A) 1244 ई.
B) 1254 ई.
C) 1302 ई.
D) 1526 ई.

View Answer