Question :

निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

Answer : D

Description :


टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है। यह अम्बाला से बहती हुई राजस्थान में प्रवेश कर जाती है और यह मुलाना के पास मारकण्डा नदी में मिलकर उसकी सहायक नदी बन जाती है।

 

(नोट तीनों कथन सत्य हैं)


Related Questions - 1


इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

View Answer

Related Questions - 2


आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?


A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12

View Answer

Related Questions - 3


किस वर्ष हरियाणा सरकार ने साइबर सिटी में रैपिड मेट्रो चलाने की अनुमति दी थी?


A) 2009
B) 2016
C) 2012
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा मे अनेकों ‘राम भजन’ किस गुरु ने लिखे हैं?


A) गुरु गोरखनाथ
B) जैतराम
C) ताऊ सांगी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer