हरियाणा में खेती के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर सिंचाई की सुविधाएँ उपलब्ध है?
A) 65 प्रतिशत
B) 90 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य के कुल 60-65 प्रतिशत भाग पर ही सिंचाई सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में हरियाणा राज्य के पास 168.40 लाख एकड़ घनफुट पानी उपलब्ध है, परन्तु इस राज्य में 336.50 लाख एकड़ घनफुट पानी की आवश्यकता है। हरियाणा राज्य में सिंचाई नहरों और नलकूपों द्वारा प्राप्त होती है।
Related Questions - 1
हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब घोषित की गई?
A) 6 जून, 2005
B) 8 जून, 2005
C) 6 जून, 2003
D) 8 जून, 2003
Related Questions - 2
निम्नांकित में कौन केन्द्रशासित क्षेत्र है?
A) पटना
B) चण्डीगढ़
C) गाजियाबाद
D) गुड़गाँव
Related Questions - 3
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 4
पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?
A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में
Related Questions - 5
महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?
A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं