Question :

हरियाणा में खेती के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर सिंचाई की सुविधाएँ उपलब्ध है?


A) 65 प्रतिशत
B) 90 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य के कुल 60-65 प्रतिशत भाग पर ही सिंचाई सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में हरियाणा राज्य के पास 168.40 लाख एकड़ घनफुट पानी उपलब्ध है, परन्तु इस राज्य में 336.50 लाख एकड़ घनफुट पानी की आवश्यकता है। हरियाणा राज्य में सिंचाई नहरों और नलकूपों द्वारा प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?


A) यौधेय गणराज्य
B) अग्र गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में किस फस का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) केला
B) अमरुद
C) आम
D) आँवला

View Answer

Related Questions - 3


हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?


A) पानीपत जिले में
B) हिसार जिले में
C) रोहतक जिले में
D) करनाल जिले में

View Answer

Related Questions - 5


भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

View Answer