Question :

किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

Answer : A

Description :


गौड़वाहो के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया। इस काव्य की रचना-वाक्कपति ने की थी। यशोवर्मा 8वीं शताब्दी के प्रारम्भ में कन्नौज का शासक था। पहले कन्नौज पर हर्ष का शासन था, लेकिन उसके वंश परम्परा में आगे वारिश की कमी से शक्ति शून्यता की स्थिति में यशोवर्मा वहाँ का राजा बना।


Related Questions - 1


निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?


A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा

View Answer

Related Questions - 2


आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?


A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 3


मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ने बीजिंग ओलम्पिक 2008 में कौन-सा पदक जीता?


A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) कांस्य पदक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?


A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) सतसई
B) अर्द्ध कथानक
C) सुन्दर विलास
D) सुन्दर श्रृंगार

View Answer