Question :

सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आंदोलन शुरु किया?


A) वर्ष 1955
B) वर्ष 1957
C) वर्ष 1960
D) वर्ष 1962

Answer : C

Description :


सिखों के नेता मास्टर तारा सिहं ने पंजाब सूबे में सिखों के लिए अनेकों आंदोलन चलाए। उन्होंने अंग्रेजी सरकार के दौरान ही सिख धर्म को वृहद् हिन्दू धर्म से अलग करने मे योगदान दिया। ये शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रथम महामंत्री चुने गए। इनकी सहायता से अकालियों का आतंक सम्पूर्ण पंजाब में छा गया। अंत में इन्हीं के द्वारा अपने सहयोगी संत फतेह सिंह को नियुक्त करना इन्हें भारी पड़ा। धीरे-धीरे नेतृत्व एवं जनसमूह का विश्वास फतेह सिंह की तरफ चला गया। इन्होंने भाषा के आधार पर पंजाब राज्य के अलग करने की मांग 1960 में प्रारम्भ की जो 1966 में पूरा हुआ।


Related Questions - 1


निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?


A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ

View Answer

Related Questions - 2


किस विद्वान ने हिन्दी का प्रचार-प्रसार कटक से कश्मीर तक किया?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) पंडित नेकीराम
C) स्वामी दयानंद
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 3


स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?


A) लिबर्टी जूतों का
B) पेण्ट का
C) लकड़ी के फर्नीचर का
D) स्टील के फर्नीचर का

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है?


A) 16598988
B) 12093677
C) 17810882
D) 13258652

View Answer