Question :

सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आंदोलन शुरु किया?


A) वर्ष 1955
B) वर्ष 1957
C) वर्ष 1960
D) वर्ष 1962

Answer : C

Description :


सिखों के नेता मास्टर तारा सिहं ने पंजाब सूबे में सिखों के लिए अनेकों आंदोलन चलाए। उन्होंने अंग्रेजी सरकार के दौरान ही सिख धर्म को वृहद् हिन्दू धर्म से अलग करने मे योगदान दिया। ये शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रथम महामंत्री चुने गए। इनकी सहायता से अकालियों का आतंक सम्पूर्ण पंजाब में छा गया। अंत में इन्हीं के द्वारा अपने सहयोगी संत फतेह सिंह को नियुक्त करना इन्हें भारी पड़ा। धीरे-धीरे नेतृत्व एवं जनसमूह का विश्वास फतेह सिंह की तरफ चला गया। इन्होंने भाषा के आधार पर पंजाब राज्य के अलग करने की मांग 1960 में प्रारम्भ की जो 1966 में पूरा हुआ।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 2


अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 4


कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?


A) हिसार
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 5


पर्यटकों को आकर्षित करने वाला सुल्तानपुर पक्षी विहार अपनी किस विशेषता के कारण जाना जाता है?


A) साइबेरियन सारस
B) पौधों की विविध प्रजातियाँ
C) वाच टॉवर
D) भूरी बत्तख

View Answer