Question :

निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?


A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर

Answer : D

Description :


हरियाणा में विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना मानेसर में की जा रही है। यह क्षेत्र देश की सीमा के भीतर विशेष आर्थिक नियमों द्वारा संचालित होता है। यह सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को सुधारने में विशेष भूमिका निभा सकता है।


Related Questions - 1


मुस्लिम समुदाय द्वारा खोरी नामक स्थान पर आयोजित मेला कौन-सा है?


A) शाहचोखा खोरी का मेला
B) कनूवा का मेला
C) फूलडोर का मेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?


A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.

View Answer

Related Questions - 3


पिंजौर का सम्बन्ध माना जाता है?


A) पाण्डवों से
B) कौरवों से
C) श्रीकृष्ण से
D) सिख गुरुओं से

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?


A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?


A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला

View Answer