Question :

राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य का 3.09% भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है। हरियाणा के जो जिले राजस्थान से लगे हैं वे निम्न हैं- रेवाड़ी, सिरसा, महेन्द्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम और झज्जर।


Related Questions - 1


‘गाँव की ओर’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) अभिमन्यु अनन्त
B) मधुकान्त
C) रामचन्द्र
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 2


मिर्जा अलीजान की बावड़ी हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) नारनौल
B) झज्जर
C) रेवाड़ी
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 3


1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. पानीपत  (i) इमाम अली कलन्दर
 B. रोहतक  (ii) बिसारत अली
 C. हिसार  (iii) मोहम्मद आजिम
 D. अम्बाला  (iv) मोहन सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन एक हरियाणा में स्थित निजी विश्वविद्यालय है?


A) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) एमिटी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त सभी

View Answer