राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य का 3.09% भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है। हरियाणा के जो जिले राजस्थान से लगे हैं वे निम्न हैं- रेवाड़ी, सिरसा, महेन्द्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम और झज्जर।
Related Questions - 1
हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?
A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हैं?
A) 7,084
B) 8,005
C) 6,083
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
वर्ष 2017 में विश्व बैंक ने ‘कौशल भारत मिशन’ के लिए देश को कितने रुपये का ऋण प्रदान किया है?
A) 250 मिलियन डॉलर
B) 210 मिलियन डॉलर
C) 209 मिलियन डॉलर
D) 240 मिलियन डॉलर
Related Questions - 4
रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?
A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
निम्न में कहाँ 70 करोड़ रुपये की लागत से चालक प्रशिक्षण, यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं?
A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) ये सभी