Question :

राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य का 3.09% भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है। हरियाणा के जो जिले राजस्थान से लगे हैं वे निम्न हैं- रेवाड़ी, सिरसा, महेन्द्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम और झज्जर।


Related Questions - 1


सिरसा का प्रसिद्ध बाबा भुमगताह का मेला किस समय आयोजित किया जाता है?


A) संक्रान्ति
B) जन्माष्टमी
C) रक्षाबन्धन
D) होली

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 3


अरावली परियोजना वर्ष 1990 के अंतर्गत कुल कितने गाँवों में पौधा-रोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया था?


A) 293
B) 923
C) 463
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में वर्षा का वार्षिक औसत क्या है?


A) 46 सेमी.
B) 45 सेमी.
C) 48 सेमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल नाहन के पास शिवालिक पहाड़ियों से है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer