राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य का 3.09% भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है। हरियाणा के जो जिले राजस्थान से लगे हैं वे निम्न हैं- रेवाड़ी, सिरसा, महेन्द्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम और झज्जर।
Related Questions - 1
स्लेट पत्थर का विशाल भंडार किस स्थान में मिलता है?
A) गुड़गाँव
B) कुण्ड
C) महेन्द्रगढ
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
राज्य में श्रेष्ठ कृति पुरस्कार के लिए सम्मान राशि क्या निर्धारित की गई है?
A) ` 1 लाख
B) ` 50 लाख
C) ` 20 लाख
D) ` 10 हजार
Related Questions - 3
राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती का पहला भारतीय स्वर्ण जीतने वाला हरियाणा का पहलवान कौन था?
A) लीलाराम
B) चन्दगीराम
C) ईश्वर
D) दारा सिहं
Related Questions - 4
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Related Questions - 5
निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?
A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी