Question :

छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?


A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु

Answer : B

Description :


छान्दष भाषा के पश्चात् औदिच्य भाषा का विकास हुआ। यह भाषा लगभग 200 से 600 ई. पूर्व के बीच मानी जाती है। इस भाषा का विकास विन्ध्याचल के उत्तर में रहने वाले ब्राह्मण सारस्वत, कान्यकुब्ज, गौड, उत्कल, औदिच्य, मैथिली आदि ब्राह्मणों के द्वारा किया गया।


Related Questions - 1


‘ध्रुव भक्त’ किसका स्वांग है?


A) धनपत सिंह
B) रामकिशन व्यास
C) बंसीलाल
D) बाजे भगत

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

View Answer

Related Questions - 4


सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?


A) चन्द्रमा
B) तारे
C) सूर्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयंती किस दिन मनाई गई?


A) 28 दिसम्बर, 1935
B) 27 दिसम्बर, 1935
C) 24 दिसम्बर, 1935
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer