Question :

छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?


A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु

Answer : B

Description :


छान्दष भाषा के पश्चात् औदिच्य भाषा का विकास हुआ। यह भाषा लगभग 200 से 600 ई. पूर्व के बीच मानी जाती है। इस भाषा का विकास विन्ध्याचल के उत्तर में रहने वाले ब्राह्मण सारस्वत, कान्यकुब्ज, गौड, उत्कल, औदिच्य, मैथिली आदि ब्राह्मणों के द्वारा किया गया।


Related Questions - 1


वेटलिफ्टिंग (पुरुषों के 69 किलो वर्ग) में दीपक लाठर ने 21वे राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीता है। ये हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) भिवानी
B) गुड़गाँव
C) जींद
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 2


‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ में किस तीर्थ की महिमा का बखान किया गया है?


A) सोम तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ढूण्डु तीर्थ

View Answer

Related Questions - 3


नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?


A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू

View Answer

Related Questions - 4


छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?


A) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
B) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
C) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
D) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन

View Answer

Related Questions - 5


मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?


A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र

View Answer