Question :

छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?


A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु

Answer : B

Description :


छान्दष भाषा के पश्चात् औदिच्य भाषा का विकास हुआ। यह भाषा लगभग 200 से 600 ई. पूर्व के बीच मानी जाती है। इस भाषा का विकास विन्ध्याचल के उत्तर में रहने वाले ब्राह्मण सारस्वत, कान्यकुब्ज, गौड, उत्कल, औदिच्य, मैथिली आदि ब्राह्मणों के द्वारा किया गया।


Related Questions - 1


इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं?


A) सोनीपत
B) भिवानी
C) रोहतक
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. श्री जमिनी हरियाणवी  (i) रोहतक
 B. श्रीमती कमला कपूर  (ii) सोनीपत
 C. डॉक्टर राजबीर सिंह धनखड़  (iii) दिल्ली
 D. श्री धर्मपाल  (iv) फरीदाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (iv) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?


A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा

View Answer

Related Questions - 4


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव

View Answer

Related Questions - 5


रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऐतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनवाई गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer