निम्न में से कुरुक्षेत्र का कौन-सा मन्दिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है?
A) कालेश्वर मन्दिर
B) कालेश्वर मन्दिर
C) देवीकूप (भद्रकालीन मन्दिर)
D) शीतला माता मन्दिर
Answer : C
Description :
देवीकूप(भद्रकाली मन्दिर) भद्रकाली या सती को समर्पित है। यह भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है। यह कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। इस प्रकार के शक्तिपीठ सारे भारत में पाए जाते हैं। जहाँ सती के शरीर के अंग गिरे थे। यहाँ पर स्थित भद्रकाली में सती का दायाँ टखना गिरा था।
Related Questions - 1
वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरु किया था?
A) हिन्दू गजट
B) सिख गजट
C) जाट गजट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-
(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।
(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्न कथनों पर विचार करेः
(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ
(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 5
‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु