Question :

निम्न में से कुरुक्षेत्र का कौन-सा मन्दिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है?


A) कालेश्वर मन्दिर
B) कालेश्वर मन्दिर
C) देवीकूप (भद्रकालीन मन्दिर)
D) शीतला माता मन्दिर

Answer : C

Description :


देवीकूप(भद्रकाली मन्दिर) भद्रकाली या सती को समर्पित है। यह भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है। यह कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। इस प्रकार के शक्तिपीठ सारे भारत में पाए जाते हैं। जहाँ सती के शरीर के अंग गिरे थे। यहाँ पर स्थित भद्रकाली में सती का दायाँ टखना गिरा था। 


Related Questions - 1


पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?


A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


गोलकगढ़ का किला किसने निर्मित करवाया था?


A) राजा रावत
B) महाराजा रणजीत सिंह
C) महाराजा खड़क सिंह
D) राजा राव अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 3


लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?


A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में

View Answer

Related Questions - 5


नगरपालिका समिति के गठन हेतु आवश्यक हैः


A) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक नहीं है।
B) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 30,000 से अधिक नहीं है।
C) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 40,000 से अधिक नहीं है।
D) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 50,000 से अधिक नहीं है।

View Answer