Question :

निम्न में से कुरुक्षेत्र का कौन-सा मन्दिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है?


A) कालेश्वर मन्दिर
B) कालेश्वर मन्दिर
C) देवीकूप (भद्रकालीन मन्दिर)
D) शीतला माता मन्दिर

Answer : C

Description :


देवीकूप(भद्रकाली मन्दिर) भद्रकाली या सती को समर्पित है। यह भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है। यह कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। इस प्रकार के शक्तिपीठ सारे भारत में पाए जाते हैं। जहाँ सती के शरीर के अंग गिरे थे। यहाँ पर स्थित भद्रकाली में सती का दायाँ टखना गिरा था। 


Related Questions - 1


वर्तमान में हरियाणा राज्य में कुल नगर निगमों की संख्या कितनी है?


A) 8
B) 9
C) 10
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?


A) गढ़ी हरसरु
B) सुल्तानपुर
C) ब्रहादरगत
D) फर्रुखनगर

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का सबसे नवनिर्मित जिला है-


A) पलवल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगगान दिया?


A) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
B) संनत सादुल्ला
C) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
D) उपर्युक्त सभी ने

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2017 की वन रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कितने क्षेत्र में वृक्षावरण हैं?


A) 1588 वर्ग किमी.
B) 1,146 वर्ग किमी.
C) 1,415 वर्ग किमी.
D) 506 वर्ग किमी.

View Answer