Question :

निम्न में से कुरुक्षेत्र का कौन-सा मन्दिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है?


A) कालेश्वर मन्दिर
B) कालेश्वर मन्दिर
C) देवीकूप (भद्रकालीन मन्दिर)
D) शीतला माता मन्दिर

Answer : C

Description :


देवीकूप(भद्रकाली मन्दिर) भद्रकाली या सती को समर्पित है। यह भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है। यह कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। इस प्रकार के शक्तिपीठ सारे भारत में पाए जाते हैं। जहाँ सती के शरीर के अंग गिरे थे। यहाँ पर स्थित भद्रकाली में सती का दायाँ टखना गिरा था। 


Related Questions - 1


हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?


A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना

View Answer

Related Questions - 2


बॉक्सिंग के पॉवर हाउस के रुप में निम्न में से कौन जाता है?


A) भिवानी बॉक्सिंग क्लब
B) नेशनल स्टेडियम दिल्ली
C) बॉक्सिंग एकेडमी, हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


अम्बाला से शिमला कौन-सा राजमार्ग जाता है?


A) राष्ट्रीय राजमार्ग-1
B) राष्ट्रीय राजमार्ग-8
C) राष्ट्रीय राजमार्ग-10
D) राष्ट्रीय राजमार्ग-22

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

View Answer