Question :
A) 600 ई. पू.
B) 1000 ई. पू.
C) 5वीं ई.
D) 1000 ई.
Answer : A
राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?
A) 600 ई. पू.
B) 1000 ई. पू.
C) 5वीं ई.
D) 1000 ई.
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य में संस्कृत भाषा का विकास लगभग 600 ई.पू. माना जाता है। संस्कृत भाषा का परवर्ती काल में विकास लगभग 600 ई.पू. से माना जाता है। संस्कृति को ऐतिहासिक भाषा विज्ञान के तहत आर्य भाषा परिवार के अंतर्गत रखा गया है।
Related Questions - 1
हरियाणा के कुल कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं?
A) 2.7 प्रतिशत
B) 7.5 प्रतिशत
C) 6.6 प्रतिशत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
कौन-से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध थे?
A) इनायत हुसैन
B) उमराव खाँ
C) हाफिज खाँ
D) कल्लन खाँ
Related Questions - 3
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. गोपाष्टमी | (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी |
| B. संकट चौथ | (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी |
| C. सीली सत्यम | (iii) शीतला सप्तमी |
| D. तीजो उत्सव | (iv) श्रावण शुल्क |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)
Related Questions - 4
मिट्टी की मोहरें किस स्थान से प्राप्त हुई?
A) दौलतपुर
B) भिवानी
C) रानीला
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार करेः
(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ
(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी