भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?
A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना
Answer : A
Description :
भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को ‘तीन’ इकाईयों में वर्गीकृ किया जा सकता हैः
1. कुरुक्षेत्र
2. हरियाणा
3. ट्टियाना
कुरुक्षेत्र को 28⁰30’ से 30⁰ उत्तरी अक्षांशों तथा 76⁰21’ से 77⁰ पूर्वी देशांतर के मध्य रखा जाता है। हरियाणा को 29⁰30’ उत्तरी अक्षांशों में विस्तृत क्षेत्रों हाँसी, हिसार, फतेहाबाद आदि को रखा जाता है। इसे ‘जातियात’ क्षेत्र भी कहा जाता है। फतेहाबाद और भाटू के मध्य विस्तृत क्षेत्र को ‘भट्टियाना’ कहा जाता है।
Related Questions - 1
शेख अनामउल्ला की मजार कहाँ पर स्थित है?
A) गोहना
B) फतेहाबाद
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने का कार्य कब पूर्ण किया गया?
A) 10 जून, 1966 को
B) 25 मार्च, 1971 को
C) 15 अप्रैल, 1968 को
D) 29 नवम्बर, 1970 को
Related Questions - 3
हरियाणा के किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे कम है?
A) पंचकूला
B) फरीदाबाद
C) पानीपत
D) रोहतक
Related Questions - 4
यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?
A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य में इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम कहाँ स्थित है?
A) पंजाब
B) चण्डीगढ़
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं