Question :

भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना

Answer : A

Description :


भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को ‘तीन’ इकाईयों में वर्गीकृ किया जा सकता हैः

 

1. कुरुक्षेत्र

2. हरियाणा

3. ट्टियाना

 

कुरुक्षेत्र को 28⁰30’ से 30⁰ उत्तरी अक्षांशों तथा 76⁰21’ से 77⁰ पूर्वी देशांतर के मध्य रखा जाता है। हरियाणा को 29⁰30’ उत्तरी अक्षांशों में विस्तृत क्षेत्रों हाँसी, हिसार, फतेहाबाद आदि को रखा जाता है। इसे ‘जातियात’ क्षेत्र भी कहा जाता है। फतेहाबाद और भाटू के मध्य विस्तृत क्षेत्र को ‘भट्टियाना’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरु किया था?


A) हिन्दू गजट
B) सिख गजट
C) जाट गजट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में लगभग कितने हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधाएँ हैं?


A) 5200
B) 2200
C) 4200
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 4


तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?


A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में लागू पहली योजना कितने वर्ष के लिए थी?


A) 1 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 2 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer