Question :

भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना

Answer : A

Description :


भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को ‘तीन’ इकाईयों में वर्गीकृ किया जा सकता हैः

 

1. कुरुक्षेत्र

2. हरियाणा

3. ट्टियाना

 

कुरुक्षेत्र को 28⁰30’ से 30⁰ उत्तरी अक्षांशों तथा 76⁰21’ से 77⁰ पूर्वी देशांतर के मध्य रखा जाता है। हरियाणा को 29⁰30’ उत्तरी अक्षांशों में विस्तृत क्षेत्रों हाँसी, हिसार, फतेहाबाद आदि को रखा जाता है। इसे ‘जातियात’ क्षेत्र भी कहा जाता है। फतेहाबाद और भाटू के मध्य विस्तृत क्षेत्र को ‘भट्टियाना’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?


A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के नामकरण से सम्बन्धित सारवान शिलालेख किस विक्रमी सम्वत् का है?


A) 1285
B) 1385
C) 1299
D) 1600

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?


A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा

View Answer