भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?
A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना
Answer : A
Description :
भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को ‘तीन’ इकाईयों में वर्गीकृ किया जा सकता हैः
1. कुरुक्षेत्र
2. हरियाणा
3. ट्टियाना
कुरुक्षेत्र को 28⁰30’ से 30⁰ उत्तरी अक्षांशों तथा 76⁰21’ से 77⁰ पूर्वी देशांतर के मध्य रखा जाता है। हरियाणा को 29⁰30’ उत्तरी अक्षांशों में विस्तृत क्षेत्रों हाँसी, हिसार, फतेहाबाद आदि को रखा जाता है। इसे ‘जातियात’ क्षेत्र भी कहा जाता है। फतेहाबाद और भाटू के मध्य विस्तृत क्षेत्र को ‘भट्टियाना’ कहा जाता है।
Related Questions - 1
गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?
A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा
Related Questions - 2
कौन-से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध थे?
A) इनायत हुसैन
B) उमराव खाँ
C) हाफिज खाँ
D) कल्लन खाँ
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।
Related Questions - 4
लाड़वा रियासत में निम्न में से किसके द्वारा विद्रोह किया गया?
A) राजा अजीत सिंह
B) सरदार भागल सिंह
C) राजा हरनाम सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii) 2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं