Question :

भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना

Answer : A

Description :


भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को ‘तीन’ इकाईयों में वर्गीकृ किया जा सकता हैः

 

1. कुरुक्षेत्र

2. हरियाणा

3. ट्टियाना

 

कुरुक्षेत्र को 28⁰30’ से 30⁰ उत्तरी अक्षांशों तथा 76⁰21’ से 77⁰ पूर्वी देशांतर के मध्य रखा जाता है। हरियाणा को 29⁰30’ उत्तरी अक्षांशों में विस्तृत क्षेत्रों हाँसी, हिसार, फतेहाबाद आदि को रखा जाता है। इसे ‘जातियात’ क्षेत्र भी कहा जाता है। फतेहाबाद और भाटू के मध्य विस्तृत क्षेत्र को ‘भट्टियाना’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?


A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


मारकण्डेय तीर्थस्थल किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?


A) कुरुक्षेत्र, सरस्वती
B) कुरुक्षेत्र, यमुना
C) फरीदाबाद, गंगा
D) फरीदाबाद, सरस्वती

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे-


A) भगवत दयाल शर्मा
B) राव वीरेन्द्र सिंह
C) बंसीलाल
D) बनारसीदास गुप्त

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसने ‘जमींदार लीग’ की स्थापना की?


A) सर छोटूराम
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer