Question :
A) पंचकूला
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) यमुनानगर
Answer : A
वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाला जिला हैः
A) पंचकूला
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) यमुनानगर
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाला जिला पंचकूला है जहाँ पर कुल भौगोलिक क्षेत्र का 43.54 प्रतिशत हिस्सा वनों से ढ़का है। तत्पश्चात् यमुनानगर जिला जिसका 10.97 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर फरीदाबाद जिला है, जिसका 10.80% प्रतिशत हिस्सा वनाच्छादित है।
Related Questions - 1
हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?
A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
B) पथरीली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) बलुई दोमट मिट्टी
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. नेशनल फर्टिलाइजर | (i) बलावली |
B. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल | (ii) जीन्द |
C. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड | (iii) रानिया |
कूटः A B C
A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 3
हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?
A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा
Related Questions - 4
कौन सा शहर भारत में प्रति व्यक्ति आय के संदर्भ में अग्रणी है?
A) दिल्ली
B) मुम्बई
C) चण्डीगढ़
D) चेन्नई
Related Questions - 5
1916 ई. में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक ‘जाट गजट’ का प्रकाशन किसने किया था?
A) भजनलाल
B) भरत सिंह
C) सर छोटूराम
D) इनमें से कोई नहीं