Question :

वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाला जिला हैः


A) पंचकूला
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) यमुनानगर

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाला जिला पंचकूला है जहाँ पर कुल भौगोलिक क्षेत्र का 43.54 प्रतिशत हिस्सा वनों से ढ़का है। तत्पश्चात् यमुनानगर जिला जिसका 10.97 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर फरीदाबाद जिला है, जिसका 10.80% प्रतिशत हिस्सा वनाच्छादित है।


Related Questions - 1


माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के प्रसिद्ध मध्यकालीन संगीतकार थे।


A) कल्लन खाँ
B) हाफिज खाँ
C) सूरदास
D) लखमीचन्द

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा शगुन भाई बहन से सम्बन्धित है?


A) छठी
B) दशोटण
C) खोड़िया
D) सीधा

View Answer

Related Questions - 5


पंडित जयाराम शास्त्री द्वारा रचित संस्कृत साहित्य का नाम बताइए?


A) जवाहर बसंत साम्राज्य
B) छंद शास्त्रम,
C) व्यवहार भानु
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer