Question :

वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाला जिला हैः


A) पंचकूला
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) यमुनानगर

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाला जिला पंचकूला है जहाँ पर कुल भौगोलिक क्षेत्र का 43.54 प्रतिशत हिस्सा वनों से ढ़का है। तत्पश्चात् यमुनानगर जिला जिसका 10.97 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर फरीदाबाद जिला है, जिसका 10.80% प्रतिशत हिस्सा वनाच्छादित है।


Related Questions - 1


भिवानी से ‘संदेश’ नामक साप्ताहिक पत्र किसने प्रकाशित किया था?


A) पंडित श्रीराम शर्मा ने
B) पंडित नेकीराम शर्मा ने
C) राधाकृष्ण वर्मा ने
D) लाला काकाराम ने

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में स्वयं सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ हुई?


A) वर्ष 2002
B) वर्ष 2005
C) वर्ष 2004
D) वर्ष 2006

View Answer

Related Questions - 3


किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?


A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


जिला पानीपत के बहोली क्षेत्र में कौन-सा कारखाना स्थापित किया गया है?


A) कपड़े बनाने का कारखाना
B) कृषि यंत्र बनाने का कारखाना
C) तेल शोधक कारखाना
D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. भीम पुरस्कार  (i) हिन्दी साहित्य
 B. महर्षि वेदव्यास पुरस्कार  (ii) उर्दू पुरस्कार
 C. हाली पुरस्कार  (iii) कविता  लेखन
 D. सूर सम्मान  (iv) खेल क्षेत्र में

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (iv) (i) (ii) (iii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer