Question :

चौरंगीनाथ की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) नागानन्द
B) त्रिलोक दर्पण
C) तत्वभावनापदेश
D) स्वदेश दर्शन

Answer : C

Description :


हरियाणा की काव्य संस्कृति परम्परा से संबंधित मुख्य व्यक्तित्व चौरंगीनाथ जी नाथ सम्प्रदाय से संबंधित थे। इनके द्वारा रचित पुस्तकों में केवल चार पुस्तकें ही प्राप्त होती हैं। उनमें से एक तत्भावनापदेश रचना है।


Related Questions - 1


लाल पत्थर से बनी शिव की प्रतिमा प्राप्त हुई है।


A) हरनौल
B) सौन्ध
C) साँघेल
D) खोखराकोट

View Answer

Related Questions - 2


हिसार एवं हांसी के किस सेनानायक ने हांसी के दुर्ग को जीता था?


A) हसर खाँ
B) जाटवाँ
C) हेमचन्द्र
D) अनंगपाल

View Answer

Related Questions - 3


जिला भिवानी में स्थित चरखी दादरी का नाम सन् 1939 मे डालमिया दादरी रखा गया, इस कस्बे का नाम पुनः चरखी दादरी कब पड़ा?


A) सन् 1940 में
B) सन् 1946 में
C) सन् 1958 में
D) सन् 1968 में

View Answer

Related Questions - 4


किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?


A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ से दिल्ली के बीच कौन-सी बसों का परिचालन शुरु किया गया है?


A) पी.डब्ल्यू.डी. की बसों का
B) वातानुकूलित वाल्वो बसों का
C) एच.पी.की बसों का
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer