Question :

बी डी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (BDSUHS) कहाँ स्थित है?


A) करनाल
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) रोहतक

Answer : D

Description :


पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय हरियाणा के रोहतक जिले में अवस्थित है। यह 2008 में हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किया गया। इस विश्वविद्यालय में चिकित्सा विज्ञान के सभी क्षेत्रों, जैसे- आयुर्वेद, होमियोपैथ, फीजियोथेरेपी, दंत विज्ञान आदि के पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की शिक्षा दी जाती है।


Related Questions - 1


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii)  2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘जांद’ निम्नलिखित में से है।


A) वृक्ष
B) मिट्टी
C) पत्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘टूटा हुआ आदमी’ उपन्यास के उपन्यास-कार कौन हैं?


A) कृष्ण मदहोश
B) मोहन चोपड़ा
C) उर्मि कृष्ण
D) मधुकान्त

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है?


A) रेवाड़ी
B) बहादुरगढ़
C) नरवाना
D) टोहाना

View Answer