Question :

बी डी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (BDSUHS) कहाँ स्थित है?


A) करनाल
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) रोहतक

Answer : D

Description :


पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय हरियाणा के रोहतक जिले में अवस्थित है। यह 2008 में हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किया गया। इस विश्वविद्यालय में चिकित्सा विज्ञान के सभी क्षेत्रों, जैसे- आयुर्वेद, होमियोपैथ, फीजियोथेरेपी, दंत विज्ञान आदि के पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की शिक्षा दी जाती है।


Related Questions - 1


19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

View Answer

Related Questions - 2


बू-अली शाह कलन्दर की दरगाह किस जिले में है?


A) गुड़गाँव
B) कैथल
C) सोनीपत
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


संस्कृत अकादमी प्रतिवर्ष एक संस्कृत विद्वान को कौन-सा पुरस्कार प्रदान करती है?


A) महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
B) महर्षि व्यास पुरस्कार
C) महर्षि वशिष्ठ पुरस्कार
D) महर्षि द्वैपायन पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 4


हादी ए हरियाणा की उपाधि किसे प्रदान की गई है?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका कौन-सी है?


A) राम वाणी
B) हरिगन्धा
C) सरल सरिता
D) देवप्रयाग

View Answer