Question :

हरियाणा-पंजाब सीमा आयोग का गठन कब किया गया?


A) 25 मई, 1968
B) 1 नवम्बर, 1968
C) 20 अप्रैल, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हुकूम सिंह की समिति की सिफारिश पर हरियाणा पंजाब सीमा आयोग का गठन 20 अप्रैल, 1966 को किया गया और 1 नवम्बर, 1966 को पंजाब को विभाजित कर हरियाणा राज्य बनाया गया। इसके अलावा चण्डीगढ़ को केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया।


Related Questions - 1


सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत जनगणना 2011 के अंतर्गत कितना था?


A) 97.25%
B) 89%
C) 98%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरसिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) पटौदी रियासत
B) महेन्द्रगढ़ रियासत
C) जींद रियासत
D) दुजाना रियासत

View Answer

Related Questions - 4


तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कम्पनी बहुमूल्य खनिज की खोज का काम कर रही है उस कम्पनी का नाम बताइए-


A) हरियाणा मिनरल लिमिटेड
B) एसोशियेटिड मिनरल
C) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


चौहान राजपूतों का मूल एवं प्रमुख निवास स्थान (हरियाणा में) कहाँ है?


A) नारायणगढ़
B) रोहतक
C) जून्दला
D) मेवात

View Answer