1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?
A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह
Answer : A
Description :
राजा फतेह सिंह का जन्म 1792 ई. में हुआ था। यह जींद का शासक था। फतेह सिंह के समय में कोई विशेष उल्लेखनीय घटना नहीं हुई। राजा फतेह सिंह की 30 वर्ष की आयु में (1822 में) मृत्यु हो गई। फतेह सिंह का 11 वर्षीय पुत्र कुमार संगत सिंह गद्दी पर बैठा। अंग्रेजी सेना कुछ निर्देश देकर उसे (संगत सिंह को) शासन करने दिया।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य में हाल ही में कौन सी बस सेवा आरंभ की गई है?
A) सारथी बस सेवा
B) भिवानी बस सेवा
C) पंचकूला बस सेवा
D) रत्ना बस सेवा
Related Questions - 2
अरावली पर्वत के आस-पास के क्षेत्र में कितनी वर्षा होती है?
A) कम
B) सामान्य
C) ज्यादा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।
(ii) इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
Related Questions - 5
लन्दन ओलम्पिक, 2012 में गगन नारंग ने कौन-सा पदक जीता था?
A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) स्वर्ण एवं रजत