Question :

1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?


A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह

Answer : A

Description :


राजा फतेह सिंह का जन्म 1792 ई. में हुआ था। यह जींद का शासक था। फतेह सिंह के समय में कोई विशेष उल्लेखनीय घटना नहीं हुई। राजा फतेह सिंह की 30 वर्ष की आयु में (1822 में) मृत्यु हो गई। फतेह सिंह का 11 वर्षीय पुत्र कुमार संगत सिंह गद्दी पर बैठा। अंग्रेजी सेना कुछ निर्देश देकर उसे (संगत सिंह को) शासन करने दिया।


Related Questions - 1


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी

View Answer

Related Questions - 2


किस योजना का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी भाषा एवं इसके प्रयोग हेतु शिक्षा प्रदान करना है?


A) इंग्लिश लैब
B) एडुसैट सिस्टम
C) राजीव गाँधी लैब
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘गंगा-जमनी कण्ठी’ क्या है?


A) महिलाओं के हाथ में पहनने वाला आभूषण
B) महिलाओं के पैर में पहनने वाला आभूषण
C) त्यौहार पर दिया जाने वाला भोज
D) पुरुषों के गले का आभूषण

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22  (i) अम्बाला-हरिद्वार
 B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65  (ii) संगरुर-बावल
 C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71  (iii) अम्बाला-पाली
 D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72  (iv) अम्बाला-शिपकीला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


‘अकायदे-अजीम’ नामक हरियाणा गद्य पुस्तक किसने लिखी?


A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द

View Answer