Question :

स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


स्काई लार्क पानीपत नगर में जी.टी. रोड पर स्काई लार्क कॉम्पलेक्स है। ‘काला अम्ब’ में सन् 1761 में पानीपत का तीसरा युद्ध अपगान सरदार अहमदशाह अद्बाली और मराठा सरदार सदाशिवराव भाऊ के मध्य हुआ था। युद्ध में मराठों की पराजय हुई। इस स्थान पर हरियाणा सरकार ने ‘वॉर-हीरोज’ ‘मेमोरियल’ विकसित किला। यहाँ संग्राहलय भी स्थापित किया गया ब्लू-जे पानीपत से 18 किलोमीटर दूर समालखा नगर में ब्लू-जे नामक पर्यटक स्थल है।


Related Questions - 1


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी है?


A) 1000 फीट
B) 1500 फीट
C) 2000 फीट
D) 2500 फीट

View Answer

Related Questions - 2


‘धिंकताणा करना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?


A) हानि पहुँचना
B) नष्ट करना
C) गरीबी में दिन काटना
D) जबरदस्ती करना

View Answer

Related Questions - 3


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य की स्थापना 1 नवम्बर, 1966 को निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इन्दिरा गाँधी
C) सरदार हुकुम सिंह
D) सर छोटूराम

View Answer