Question :

स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


स्काई लार्क पानीपत नगर में जी.टी. रोड पर स्काई लार्क कॉम्पलेक्स है। ‘काला अम्ब’ में सन् 1761 में पानीपत का तीसरा युद्ध अपगान सरदार अहमदशाह अद्बाली और मराठा सरदार सदाशिवराव भाऊ के मध्य हुआ था। युद्ध में मराठों की पराजय हुई। इस स्थान पर हरियाणा सरकार ने ‘वॉर-हीरोज’ ‘मेमोरियल’ विकसित किला। यहाँ संग्राहलय भी स्थापित किया गया ब्लू-जे पानीपत से 18 किलोमीटर दूर समालखा नगर में ब्लू-जे नामक पर्यटक स्थल है।


Related Questions - 1


रेवाड़ी की स्थापना किस राजा ने की थी?


A) राजा रेवत
B) तुगलक
C) बलराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा की जलवायु की विशेषता है।


A) ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान
B) वाष्पीकरण की अधिकता
C) 1 और 2 दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 600
C) 700
D) 100

View Answer