स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?
A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
स्काई लार्क पानीपत नगर में जी.टी. रोड पर स्काई लार्क कॉम्पलेक्स है। ‘काला अम्ब’ में सन् 1761 में पानीपत का तीसरा युद्ध अपगान सरदार अहमदशाह अद्बाली और मराठा सरदार सदाशिवराव भाऊ के मध्य हुआ था। युद्ध में मराठों की पराजय हुई। इस स्थान पर हरियाणा सरकार ने ‘वॉर-हीरोज’ ‘मेमोरियल’ विकसित किला। यहाँ संग्राहलय भी स्थापित किया गया ब्लू-जे पानीपत से 18 किलोमीटर दूर समालखा नगर में ब्लू-जे नामक पर्यटक स्थल है।
Related Questions - 1
पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?
A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी
Related Questions - 2
संस्कृत अकादमी प्रतिवर्ष एक संस्कृत विद्वान को कौन-सा पुरस्कार प्रदान करती है?
A) महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
B) महर्षि व्यास पुरस्कार
C) महर्षि वशिष्ठ पुरस्कार
D) महर्षि द्वैपायन पुरस्कार
Related Questions - 3
महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?
A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)
Related Questions - 4
महेन्द्रगढ़, झज्जर में कौन-सा नृत्य लोकप्रिय है?
A) छठी नृत्य
B) फाग नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं