स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?
A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
स्काई लार्क पानीपत नगर में जी.टी. रोड पर स्काई लार्क कॉम्पलेक्स है। ‘काला अम्ब’ में सन् 1761 में पानीपत का तीसरा युद्ध अपगान सरदार अहमदशाह अद्बाली और मराठा सरदार सदाशिवराव भाऊ के मध्य हुआ था। युद्ध में मराठों की पराजय हुई। इस स्थान पर हरियाणा सरकार ने ‘वॉर-हीरोज’ ‘मेमोरियल’ विकसित किला। यहाँ संग्राहलय भी स्थापित किया गया ब्लू-जे पानीपत से 18 किलोमीटर दूर समालखा नगर में ब्लू-जे नामक पर्यटक स्थल है।
Related Questions - 1
1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली
Related Questions - 2
सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किसकी माँग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी?
A) राजस्थान विभाजन
B) पंजाब विभाजन
C) हरियाणा विभाजन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?
A) हेमचन्द्र
B) महिपाल
C) अनंगपाल
D) ये सभी
Related Questions - 4
हरियाणा के स्वतन्त्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा का जन्म कब हुआ?
A) 1 अक्टूबर, 1899
B) 19 नवम्बर, 1997
C) 4 सितम्बर, 1887
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. गुजरी महल (हिसार) | (i) फिरोजशाह तुगलक |
| B. जलमहल | (ii) शाह कूली खाँ |
| C. शीशमहल | (iii) फ़ौजदार खाँ |
| D. गोपालगिरि का दुर्ग | (iv) बलबन |
कूट : A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)