Question :
A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?
A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
स्काई लार्क पानीपत नगर में जी.टी. रोड पर स्काई लार्क कॉम्पलेक्स है। ‘काला अम्ब’ में सन् 1761 में पानीपत का तीसरा युद्ध अपगान सरदार अहमदशाह अद्बाली और मराठा सरदार सदाशिवराव भाऊ के मध्य हुआ था। युद्ध में मराठों की पराजय हुई। इस स्थान पर हरियाणा सरकार ने ‘वॉर-हीरोज’ ‘मेमोरियल’ विकसित किला। यहाँ संग्राहलय भी स्थापित किया गया ब्लू-जे पानीपत से 18 किलोमीटर दूर समालखा नगर में ब्लू-जे नामक पर्यटक स्थल है।
Related Questions - 1
प्रदेश में भादो के महीने की नवमी के दिन गोगापीर की पूजा के बाद निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?
A) धमाल नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) लूर नृत्य
D) डमरु नृत्य
Related Questions - 2
राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र स्थित है।
A) मानेसर में
B) हिसार में
C) झज्जर में
D) सोनीपत में
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।
Related Questions - 4
मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?
A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 5
हरियाणा की जलवायु की विशेषता है।
A) ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान
B) वाष्पीकरण की अधिकता
C) 1 और 2 दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं