Question :

स्काई लॉर्क, काला अम्ब, ब्लूजे (समालखा) पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) सोनीपत
B) हिसार
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


स्काई लार्क पानीपत नगर में जी.टी. रोड पर स्काई लार्क कॉम्पलेक्स है। ‘काला अम्ब’ में सन् 1761 में पानीपत का तीसरा युद्ध अपगान सरदार अहमदशाह अद्बाली और मराठा सरदार सदाशिवराव भाऊ के मध्य हुआ था। युद्ध में मराठों की पराजय हुई। इस स्थान पर हरियाणा सरकार ने ‘वॉर-हीरोज’ ‘मेमोरियल’ विकसित किला। यहाँ संग्राहलय भी स्थापित किया गया ब्लू-जे पानीपत से 18 किलोमीटर दूर समालखा नगर में ब्लू-जे नामक पर्यटक स्थल है।


Related Questions - 1


वर्ष 2018-19 के बजट में हरियाणा सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई है?


A) 4097.46 करोड़ रुपये
B) 3206.01 करोड़ रुपये
C) 2698.80 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित हैं?

 

पत्र/पत्रिका           प्रकाशक/सम्पादक 


A) हरियाणा तिलक - विजयानन्द
B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
C) ज्ञानोदय - ब्रह्मानन्द
D) चेतना – नानूराम वर्मा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?


A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट

View Answer

Related Questions - 4


पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?


A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer

Related Questions - 5


ऑसिस नामक पर्यटक स्थल हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) भिवानी
C) उच्छाना
D) रेवाड़ी

View Answer