Question :

यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?


A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश

Answer : C

Description :


यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को बहुधान्यक प्रदेश की संज्ञा दी गई थी। बहुधान्यक नामक स्थान का वर्णन महाभारत के सभापर्व में हुआ है। इस वर्णन में इस स्थान का उल्लेख रोहीतक (वर्तमान रोहतक) के साथ हुआ है। श्री वासुदेवशरण अग्रवाल जो एक इतिहासकार हैं के अनुसार प्राचीन काल में बहुधान्यक पर यौधेयगण का राज्य था। इसके सिक्के रोहतक के निकट के खाकराकोट से प्राप्त हुए हैं। कुछ विद्वानों के अनुसार बहुधान्यक का वर्तमान नाम पंजाब है।


Related Questions - 1


हरियाणा का कौन-सा जिला देश के वैज्ञानिक उपकरणों का अकेले 20% निर्यात करता है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) अम्बाला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?


A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 3


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स

View Answer

Related Questions - 4


1943 में जिला भिवानी स्थापित टी.आई. मील में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?


A) बांग्लादेश
B) तुर्की
C) बेल्जियम
D) इन सभी देशों में

View Answer

Related Questions - 5


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer