यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?
A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश
Answer : C
Description :
यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को बहुधान्यक प्रदेश की संज्ञा दी गई थी। बहुधान्यक नामक स्थान का वर्णन महाभारत के सभापर्व में हुआ है। इस वर्णन में इस स्थान का उल्लेख रोहीतक (वर्तमान रोहतक) के साथ हुआ है। श्री वासुदेवशरण अग्रवाल जो एक इतिहासकार हैं के अनुसार प्राचीन काल में बहुधान्यक पर यौधेयगण का राज्य था। इसके सिक्के रोहतक के निकट के खाकराकोट से प्राप्त हुए हैं। कुछ विद्वानों के अनुसार बहुधान्यक का वर्तमान नाम पंजाब है।
Related Questions - 1
राज्य के ‘श्रेष्य महिला रचनाकार सम्मान’ की पुरस्कार राशि कितनी है?
A) 1 लाख
B) 5 लाख
C) 2.50 लाख
D) 50 लाख
Related Questions - 2
कौन-सी नदी पंजाब के संगरुर में घग्घर नदी में मिल जाती है?
A) साहिबी नदी
B) सरस्वती नदी
C) इन्दौरी नदी
D) मारकण्डा नदी
Related Questions - 3
हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?
A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता
Related Questions - 4
हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?
A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा
Related Questions - 5
कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?
A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी