Question :

यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?


A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश

Answer : C

Description :


यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को बहुधान्यक प्रदेश की संज्ञा दी गई थी। बहुधान्यक नामक स्थान का वर्णन महाभारत के सभापर्व में हुआ है। इस वर्णन में इस स्थान का उल्लेख रोहीतक (वर्तमान रोहतक) के साथ हुआ है। श्री वासुदेवशरण अग्रवाल जो एक इतिहासकार हैं के अनुसार प्राचीन काल में बहुधान्यक पर यौधेयगण का राज्य था। इसके सिक्के रोहतक के निकट के खाकराकोट से प्राप्त हुए हैं। कुछ विद्वानों के अनुसार बहुधान्यक का वर्तमान नाम पंजाब है।


Related Questions - 1


किसे ‘रेंगती हुई मृत्यु’ कहा जाता है?


A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में कितने जवाहर नवोदय विद्यालय हैं?


A) 15
B) 16
C) 18
D) 19

View Answer

Related Questions - 3


किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?


A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सलोणी उत्सव  (i) भाई-बहन का उत्सव
 B. निर्जाला ग्यास  (ii) स्त्रियों का त्यौहार
 C. गूगा नौमी जन्माष्टमी  (iii) कृष्णा के अगले दिन
 D. फाग  (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक हैं?


A) गैड़ीय मठ
B) गीता भवन
C) चन्द्रकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer