यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?
A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश
Answer : C
Description :
यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को बहुधान्यक प्रदेश की संज्ञा दी गई थी। बहुधान्यक नामक स्थान का वर्णन महाभारत के सभापर्व में हुआ है। इस वर्णन में इस स्थान का उल्लेख रोहीतक (वर्तमान रोहतक) के साथ हुआ है। श्री वासुदेवशरण अग्रवाल जो एक इतिहासकार हैं के अनुसार प्राचीन काल में बहुधान्यक पर यौधेयगण का राज्य था। इसके सिक्के रोहतक के निकट के खाकराकोट से प्राप्त हुए हैं। कुछ विद्वानों के अनुसार बहुधान्यक का वर्तमान नाम पंजाब है।
Related Questions - 1
किस मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया?
A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब
Related Questions - 2
ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव को कम करने के लिए दक्षिण हरियाणा राज्य में किन पौधों का बीजारोपण किया जाएगा?
A) नीम, पीपल, बरगद
B) महूआ, सागौन, शीशम
C) आम, नीम, जामुन
D) बरगद, नीम, सागौन
Related Questions - 3
चाँद मासिक पत्रिका में ‘दूबे’ के नाम से हास्य-व्यंग्य कौन लिखा करते थे?
A) विश्वम्भर नाथ कौशिक
B) तुलसीदास शर्मा
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा में क्षेत्रवार वृद्धि व्यवस्थित करें
A) सेवा-कृषि-उद्योग
B) उद्योग-सेवा-कृषि
C) कृषि-उद्योग-सेवा
D) सेवा-उद्योग-कृषि
Related Questions - 5
ठेठ हिन्दी में ‘वाणियाँ’ किसने लिखी हैं?
A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) सूरदास
D) हर्षवर्द्धन