यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?
A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश
Answer : C
Description :
यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को बहुधान्यक प्रदेश की संज्ञा दी गई थी। बहुधान्यक नामक स्थान का वर्णन महाभारत के सभापर्व में हुआ है। इस वर्णन में इस स्थान का उल्लेख रोहीतक (वर्तमान रोहतक) के साथ हुआ है। श्री वासुदेवशरण अग्रवाल जो एक इतिहासकार हैं के अनुसार प्राचीन काल में बहुधान्यक पर यौधेयगण का राज्य था। इसके सिक्के रोहतक के निकट के खाकराकोट से प्राप्त हुए हैं। कुछ विद्वानों के अनुसार बहुधान्यक का वर्तमान नाम पंजाब है।
Related Questions - 1
श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?
A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक
Related Questions - 2
जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, “पशु रोग निदान प्रयोगशाला” की स्थापना कब की गई?
A) 1978 में
B) 1980 में
C) 1984 में
D) 1990 में
Related Questions - 3
19वीं पशुधन गणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक भैंसों का प्रतिशत है?
A) भिवानी
B) जींद
C) करनाल
D) रोहतक
Related Questions - 4
नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?
A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये
Related Questions - 5
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?
A) 2
B) 5
C) 4
D) 10