Question :
A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश
Answer : C
यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?
A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश
Answer : C
Description :
यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को बहुधान्यक प्रदेश की संज्ञा दी गई थी। बहुधान्यक नामक स्थान का वर्णन महाभारत के सभापर्व में हुआ है। इस वर्णन में इस स्थान का उल्लेख रोहीतक (वर्तमान रोहतक) के साथ हुआ है। श्री वासुदेवशरण अग्रवाल जो एक इतिहासकार हैं के अनुसार प्राचीन काल में बहुधान्यक पर यौधेयगण का राज्य था। इसके सिक्के रोहतक के निकट के खाकराकोट से प्राप्त हुए हैं। कुछ विद्वानों के अनुसार बहुधान्यक का वर्तमान नाम पंजाब है।
Related Questions - 1
कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?
A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय
Related Questions - 2
वैद्य लेखराम विख्यात रहे।
A) लेखन क्षेत्र में
B) शिक्षा क्षेत्र में
C) बम बनाने में
D) गणित क्षेत्र में
Related Questions - 3
जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?
A) गाँव निगाणाकला
B) देल्हेड़ी
C) रिवासा
D) इन सभी में
Related Questions - 4
हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?
A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
अतिथि आगमन की सूचना देता है।
A) नीलकण्ठ दर्शन
B) रोटी का मुड़ जाना
C) जूती पर जूती चढ़ना
D) पानी भरा घड़ा