चाँद मासिक पत्रिका में ‘दूबे’ के नाम से हास्य-व्यंग्य कौन लिखा करते थे?
A) विश्वम्भर नाथ कौशिक
B) तुलसीदास शर्मा
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
चाँद मासिक पत्रिका में ‘दूबे’ की चिट्ठियाँ नाम से हास्य-व्यंग विश्वम्भर नाथ कौशिक लिखा करते थे। चाँद एक प्रसिद्ध हिन्दी पत्रिका थी जिसका प्रकाशन 1923 में इलाहाबाद से हुआ। विश्वनाथ कौशिक प्रेमचन्द परम्परा के ख्याति प्राप्त कहानीकार थे।
Related Questions - 1
कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?
A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय
Related Questions - 2
‘महाभारत’ एवं ‘कृष्णलीला’ नामक सांग के रचनाकार हैं।
A) मिश्र गोवर्द्धन सारस्वत
B) लखमीचन्द
C) दयालदास
D) हरिदास
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. अति सघन वन | (i) 1,106 वर्ग किमी. |
B. मध्यम सघन वन | (ii) 453 वर्ग किमी. |
C. खुला वन | (iii) 27 वर्ग किमी. |
कूटः A B C
A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
निम्नलिखित को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. कनूवा का मेला | (i) फरीदाबाद |
B. भक्त पूरणमल का मेला | (ii) गुड़गाँव |
C. सच्चा सौदा मेला | (iii) जींद |
D. छड़ियों का मेला | (iv) करनाल |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)
Related Questions - 5
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)