Question :

चाँद मासिक पत्रिका में ‘दूबे’ के नाम से हास्य-व्यंग्य कौन लिखा करते थे?


A) विश्वम्भर नाथ कौशिक
B) तुलसीदास शर्मा
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


चाँद मासिक पत्रिका में ‘दूबे’ की चिट्ठियाँ नाम से हास्य-व्यंग विश्वम्भर नाथ कौशिक लिखा करते थे। चाँद एक प्रसिद्ध हिन्दी पत्रिका थी जिसका प्रकाशन 1923 में इलाहाबाद से हुआ। विश्वनाथ कौशिक प्रेमचन्द परम्परा के ख्याति प्राप्त कहानीकार थे।


Related Questions - 1


सरकार द्वारा 6-18 वर्ष तक के नेत्रहीन बच्चों के लिए मैट्रिक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कराने के लिए आवासीय विद्यालय राज्य के किस शहर में चलाया जा रहा है?


A) रोहतक
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे?


A) बनारसी दास
B) मानसिंह
C) देवीदयाल
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?


A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 5


रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) सतसई
B) अर्द्ध कथानक
C) सुन्दर विलास
D) सुन्दर श्रृंगार

View Answer