किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी
Answer : C
Description :
हिन्दी को हरियाणा की राजभाषा के रुप में 1 नवम्बर, 1966 को चुना गया, जिस समय हरियाणा राज्य अस्तित्व में आया। इसके बाद हरियाणा की दूसरी राजभाष तमिल को चुना गया, जबकि यहाँ पर तमिल भाषी न के बराबर थे। वर्ष 2010 में हरियाणा की दूसरी राजभाषा पंजाबी को चुना गया।
Related Questions - 1
कर्नल एम एल भार्गव के अनुसार, हरियाणा के किस भाग को समुद्र छूता था?
A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) उत्तरी भाग
D) दक्षिणी भाग
Related Questions - 2
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Related Questions - 3
निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?
A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम
Related Questions - 4
NH-2 को हरियाणा के बल्लभगढ़ से किस प्रदेस को सीमा तक चार मार्गी बनाया गया है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस मृदा को ‘खादर’ कहा जाता है?
A) अत्यंत हल्की मृदा
B) सामान्यतः भारी मृदा
C) मध्यम मृदा
D) हल्की मृदा