Question :

किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी

Answer : C

Description :


हिन्दी को हरियाणा की राजभाषा के रुप में 1 नवम्बर, 1966 को चुना गया, जिस समय हरियाणा राज्य अस्तित्व में आया। इसके बाद हरियाणा की दूसरी राजभाष तमिल को चुना गया, जबकि यहाँ पर तमिल भाषी न के बराबर थे। वर्ष 2010 में हरियाणा की दूसरी राजभाषा पंजाबी को चुना गया।


Related Questions - 1


19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?


A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार

View Answer

Related Questions - 2


असहयोग आंदोलन के समय हरियाणा में कौन-सा लॉ लागू किया गया था?


A) मार्शल-लॉ
B) कार्बन-लॉ
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बीरबल का रंगमहल कहाँ स्थित है?


A) हिसार
B) जींद
C) रोहतक
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सलोणी उत्सव  (i) भाई-बहन का उत्सव
 B. निर्जाला ग्यास  (ii) स्त्रियों का त्यौहार
 C. गूगा नौमी जन्माष्टमी  (iii) कृष्णा के अगले दिन
 D. फाग  (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer