Question :
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी
Answer : C
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी
Answer : C
Description :
हिन्दी को हरियाणा की राजभाषा के रुप में 1 नवम्बर, 1966 को चुना गया, जिस समय हरियाणा राज्य अस्तित्व में आया। इसके बाद हरियाणा की दूसरी राजभाष तमिल को चुना गया, जबकि यहाँ पर तमिल भाषी न के बराबर थे। वर्ष 2010 में हरियाणा की दूसरी राजभाषा पंजाबी को चुना गया।
Related Questions - 1
हरियाणा प्रदेश में छोटे परिवहन बस डिपो की संख्या कितनी हैं?
A) 15
B) 17
C) 13
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?
A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।
Related Questions - 3
राष्ट्रीय राजमार्ग-71B किससे किसको जोड़ता है?
A) अम्बाला-हरिद्वार
B) रेवाड़ी-पलवल
C) यमुनानगर-पौण्टा साहिब
D) पिंजौर-स्वारघाट
Related Questions - 4
जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।
A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य