Question :

किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी

Answer : C

Description :


हिन्दी को हरियाणा की राजभाषा के रुप में 1 नवम्बर, 1966 को चुना गया, जिस समय हरियाणा राज्य अस्तित्व में आया। इसके बाद हरियाणा की दूसरी राजभाष तमिल को चुना गया, जबकि यहाँ पर तमिल भाषी न के बराबर थे। वर्ष 2010 में हरियाणा की दूसरी राजभाषा पंजाबी को चुना गया।


Related Questions - 1


छत्ता राय मुकुन्द दास नामक इमारत नारनौल के किस दीवान ने बनवाई थी?


A) मुकुन्द दास
B) राय मुकुन्द
C) छत्ता राय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं?


A) सोनीपत
B) भिवानी
C) रोहतक
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा सम्मान राज्य में साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) पंडित लाला देशबंधु गुप्त सम्मान
B) पंडित लखमीचन्द सम्मान
C) बालमुकुन्द गुप्त सम्मान
D) जनकवि मेहरसिंह सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के पश्चिम में अवस्थित है?


A) पंजाब
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?


A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक

View Answer