Question :

निम्न कथनों पर विचार करेः

 

(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ

(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है

(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी

Answer : D

Description :


ओमपुरी हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता थे। इनका जन्म 18 अक्टूबर, 1950 तो अम्बाला में हुआ। इन्होंने ब्रिटिश तथा अमेरिकी सिनेमा में भी योगदान दिया। ये पद्यश्री पुरस्कार विजेता भी हैं। दिल का दौरा पड़ने के कारण 6 जनवरी, 2017 को 66 वर्ष की उम्र में इनका निधन हो गया।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हैं?


A) 7,084
B) 8,005
C) 6,083
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


ठेठ हिन्दी में ‘वाणियाँ’ किसने लिखी हैं?


A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) सूरदास
D) हर्षवर्द्धन

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में स्वयं सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ हुई?


A) वर्ष 2002
B) वर्ष 2005
C) वर्ष 2004
D) वर्ष 2006

View Answer

Related Questions - 4


लन्दन ओलम्पिक, 2012 में गगन नारंग ने कौन-सा पदक जीता था?


A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) स्वर्ण एवं रजत

View Answer

Related Questions - 5


किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

View Answer