Question :

निम्न कथनों पर विचार करेः

 

(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ

(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है

(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी

Answer : D

Description :


ओमपुरी हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता थे। इनका जन्म 18 अक्टूबर, 1950 तो अम्बाला में हुआ। इन्होंने ब्रिटिश तथा अमेरिकी सिनेमा में भी योगदान दिया। ये पद्यश्री पुरस्कार विजेता भी हैं। दिल का दौरा पड़ने के कारण 6 जनवरी, 2017 को 66 वर्ष की उम्र में इनका निधन हो गया।


Related Questions - 1


होजरी उद्योग प्रमुख रुप से किस जिले का है?


A) रोहतक
B) भिवानी
C) अम्बाला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 2


गोगापीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) गुड़गाँव
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेल में किस खिलाड़ी ने कुश्ती (महिला 76 किलो वर्ग) में कांस्य़ पदक जीता है?


A) साक्षा मलिक
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) विनेश फोगाट
D) बबीता फोगाट

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

View Answer