Question :

राज्य के किस जिले में पंचायतों की संख्या सर्वाधिक हैं?


A) यमुनानगर
B) अम्बाला
C) करनाल
D) भिवानी

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में सर्वाधिक पंचायत भिवानी जिले में हैं, जिनकी संख्या 461 है। भिवानी के बाद सर्वाधिक पंचायत संख्या 441 यमुनानगर जिले में हैं। इसके बाद अंबाला जिले में पंचायतों की संख्या (405) हैं। हरियाणा में 2016 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच के रुप में पुरुषों को 59% तथा महिलाओं को 41% की भागीदारी मिली।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अभिनव लोहान  (i) हैण्डबॉल
 B. सन्दीन कोठिया  (ii) गोल्फ
 C. सुरेश यादव  (iii) जिम्नास्टिक
 D. सुनीता शर्मा  (iv) धावक

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iii) (ii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?


A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में

View Answer

Related Questions - 3


लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में ‘दैवीरक्षक योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 2 अक्टूबर, 2005
D) 15 अगस्त, 2004

View Answer

Related Questions - 5


भारत का स्वंतत्रता संग्राम मार्च 1857 में किस छावनी से शुरु हुआ था?


A) चण्डीगढ़ छावनी
B) उत्तराखण्ड
C) अम्बाला छावनी
D) राजस्थान

View Answer