राज्य के किस जिले में पंचायतों की संख्या सर्वाधिक हैं?
A) यमुनानगर
B) अम्बाला
C) करनाल
D) भिवानी
Answer : D
Description :
हरियाणा राज्य में सर्वाधिक पंचायत भिवानी जिले में हैं, जिनकी संख्या 461 है। भिवानी के बाद सर्वाधिक पंचायत संख्या 441 यमुनानगर जिले में हैं। इसके बाद अंबाला जिले में पंचायतों की संख्या (405) हैं। हरियाणा में 2016 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच के रुप में पुरुषों को 59% तथा महिलाओं को 41% की भागीदारी मिली।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?
A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम
Related Questions - 2
सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद किस जिले में स्थित है?
A) गुड़गाँव
B) यमुनानगर
C) हिसार
D) करनाल
Related Questions - 3
वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000
Related Questions - 4
हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1 को करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोल दिया गया?
A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में
Related Questions - 5
1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?
A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी