Question :
A) यमुनानगर
B) अम्बाला
C) करनाल
D) भिवानी
Answer : D
राज्य के किस जिले में पंचायतों की संख्या सर्वाधिक हैं?
A) यमुनानगर
B) अम्बाला
C) करनाल
D) भिवानी
Answer : D
Description :
हरियाणा राज्य में सर्वाधिक पंचायत भिवानी जिले में हैं, जिनकी संख्या 461 है। भिवानी के बाद सर्वाधिक पंचायत संख्या 441 यमुनानगर जिले में हैं। इसके बाद अंबाला जिले में पंचायतों की संख्या (405) हैं। हरियाणा में 2016 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच के रुप में पुरुषों को 59% तथा महिलाओं को 41% की भागीदारी मिली।
Related Questions - 1
वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?
A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%
Related Questions - 2
ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?
A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट
Related Questions - 3
राज्य में सॉफ्टवेयर निर्यात कुल निर्यात का कितने प्रतिशत है?
A) 20%
B) 25%
C) 36%
D) 45%
Related Questions - 4
बल्लभगढ़ स्थित टायर उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाने वाला कौन-सा कारखाना है?
A) फरीदाबाद कारखाना
B) गुडइयर कारखाना
C) यमुनानगर कारखाना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा