राज्य के किस जिले में पंचायतों की संख्या सर्वाधिक हैं?
A) यमुनानगर
B) अम्बाला
C) करनाल
D) भिवानी
Answer : D
Description :
हरियाणा राज्य में सर्वाधिक पंचायत भिवानी जिले में हैं, जिनकी संख्या 461 है। भिवानी के बाद सर्वाधिक पंचायत संख्या 441 यमुनानगर जिले में हैं। इसके बाद अंबाला जिले में पंचायतों की संख्या (405) हैं। हरियाणा में 2016 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच के रुप में पुरुषों को 59% तथा महिलाओं को 41% की भागीदारी मिली।
Related Questions - 1
1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?
A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?
A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा
Related Questions - 3
जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, “पशु रोग निदान प्रयोगशाला” की स्थापना कब की गई?
A) 1978 में
B) 1980 में
C) 1984 में
D) 1990 में
Related Questions - 4
एक औरत के पहनावे को संयुक्त रुप से किस नाम से पुकारा जाता है?
A) तील
B) वेशभूषा
C) सूट
D) परिधान
Related Questions - 5
जिला भिवानी में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल होने का गौरव प्राप्त है?
A) लोहारु
B) चरखी दादरी
C) तोशाम
D) बादड़ा