Question :

राज्य के किस जिले में पंचायतों की संख्या सर्वाधिक हैं?


A) यमुनानगर
B) अम्बाला
C) करनाल
D) भिवानी

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में सर्वाधिक पंचायत भिवानी जिले में हैं, जिनकी संख्या 461 है। भिवानी के बाद सर्वाधिक पंचायत संख्या 441 यमुनानगर जिले में हैं। इसके बाद अंबाला जिले में पंचायतों की संख्या (405) हैं। हरियाणा में 2016 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच के रुप में पुरुषों को 59% तथा महिलाओं को 41% की भागीदारी मिली।


Related Questions - 1


हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?


A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का मान जाता है?


A) गोस्वामी तुलसीदास
B) कबीरदास
C) कवि चन्दरबरदाई
D) रहीम दास

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में ग्राणीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन बढ़ाने हेतु कौन सी योजना शुरु की गई है?


A) हरियाणा ग्रामीण बिजली कनेक्शन योजना
B) स्वधारा योजना
C) स्वयंसिद्धा योजना
D) विद्युत योजना

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


कुरुक्षेत्र के निकट सांसा रोड पर कौन-सा मंदिर है?


A) देवीकूप
B) नारायण मंदिर
C) लक्ष्मीनारायण मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer