Question :

राज्य के किस जिले में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) करनाल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सिरसा

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन सिरसा जिले में होता है। सिरसा जिला हरियाणा में सर्वाधिक कपास उत्पादक जिला भी है। इस वर्ष हरियाणा राज्य का सिरसा जिला न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे भारत में सर्वाधिक प्रति हेक्टेयर गेहूँ उत्पादक जिला बन गया है।


Related Questions - 1


हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?


A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?


A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?


A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।


A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer