Question :

राज्य के किस जिले में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) करनाल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सिरसा

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन सिरसा जिले में होता है। सिरसा जिला हरियाणा में सर्वाधिक कपास उत्पादक जिला भी है। इस वर्ष हरियाणा राज्य का सिरसा जिला न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे भारत में सर्वाधिक प्रति हेक्टेयर गेहूँ उत्पादक जिला बन गया है।


Related Questions - 1


मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1977
B) वर्ष 1997
C) वर्ष 2007
D) वर्ष 1987

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


दमयन्ती और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?


A) गोवर्द्धन सारस्वत
B) पंडित लखीमचन्द्र
C) हरदेव
D) दीपचन्द

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1960
B) 1966
C) 1969
D) 1670

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा लोक सम्पर्क विभाग की ओर से कौन-सी पत्रिका प्रकाशित होती है?


A) हरियाणा खेती
B) हरियाणा संवाद
C) हरियाणा दर्शन
D) हरित हरियाणा

View Answer