Question :

राज्य के किस जिले में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) करनाल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सिरसा

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन सिरसा जिले में होता है। सिरसा जिला हरियाणा में सर्वाधिक कपास उत्पादक जिला भी है। इस वर्ष हरियाणा राज्य का सिरसा जिला न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे भारत में सर्वाधिक प्रति हेक्टेयर गेहूँ उत्पादक जिला बन गया है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में ग्राणीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन बढ़ाने हेतु कौन सी योजना शुरु की गई है?


A) हरियाणा ग्रामीण बिजली कनेक्शन योजना
B) स्वधारा योजना
C) स्वयंसिद्धा योजना
D) विद्युत योजना

View Answer

Related Questions - 2


दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार ‘धरती पर स्वर्ग’ की तिथि थी।


A) 1126 ई.
B) 1328 ई.
C) 1500 ई.
D) 1750 ई.

View Answer

Related Questions - 3


मनुस्मृति में हरियाणा राज्य जो सरस्वती एवं दृशद्वती नदियों के मध्य स्थित था, उस क्षेत्र को कहा गया है?


A) कुरुक्षेत्र
B) कुरु जांगल
C) ब्रह्मवर्त
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?


A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer