Question :

कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?


A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी

Answer : D

Description :


इण्डस्ट्रियल कॉम्लेक्स के रुप में रेवाड़ी जिले का धारुहेड़ा विकसित हो रहा है तथा रेवाड़ी जिले से दिल्ली, जयपुर-मुंबई राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 गुजरती है।


Related Questions - 1


हरियाणा के कुल कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं?


A) 2.7 प्रतिशत
B) 7.5 प्रतिशत
C) 6.6 प्रतिशत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस शहर में रेलवे का वर्कशॉप है?


A) जगाधरी
B) सिरसा
C) पंचकूला
D) भिवानी

View Answer