Question :

1983 ई. में कुवैत में हुई पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ में 20 किमी. पैदल चाल में पुनः स्वर्ण किसने जीता था?


A) भजनलाल
B) नवाब पटौदी
C) चाँदराम
D) सूरदास

Answer : C

Description :


पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ एशियन चैम्पियनशिप एथलेटिक्स में भारत के चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में 1 घंटा, 30 मिनट, 14 सेकेण्ड में पूरा करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। यह प्रतियोगिता सन् 1983 ई. में कुवैत में आयोजित की गई थी।


Related Questions - 1


अनंगपाल की राजधानी थी।


A) दिल्ली
B) थानेसर
C) हांसी
D) सुध

View Answer

Related Questions - 2


कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को कहा जाता है।


A) पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस-वे
B) पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेस-वे
C) उत्तरी परिधीय एक्सप्रेस-वे
D) दक्षिणी परिधीय एक्सप्रेस-वे

View Answer

Related Questions - 3


‘सूर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया गाय है?


A) शिक्षा
B) साहित्य
C) सेना
D) खेल

View Answer

Related Questions - 4


राज्य सरकार द्वारा हरियाणा के शारीरिक एवं मानसिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिए शुरु की गई ‘विकलांग पेंशन योजना’ किस आयु के व्यक्तियों पर लागू होती है?


A) 15 वर्ष
B) 17 वर्ष
C) 18 वर्ष या अधिक
D) 20 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?


A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी

View Answer