Question :

1983 ई. में कुवैत में हुई पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ में 20 किमी. पैदल चाल में पुनः स्वर्ण किसने जीता था?


A) भजनलाल
B) नवाब पटौदी
C) चाँदराम
D) सूरदास

Answer : C

Description :


पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ एशियन चैम्पियनशिप एथलेटिक्स में भारत के चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में 1 घंटा, 30 मिनट, 14 सेकेण्ड में पूरा करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। यह प्रतियोगिता सन् 1983 ई. में कुवैत में आयोजित की गई थी।


Related Questions - 1


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 2


रेवाड़ी की स्थापना किस राजा ने की थी?


A) राजा रेवत
B) तुगलक
C) बलराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?


A) मत्स्य पुराण
B) वामन पुराण
C) वायु पुराण
D) विष्णु पुराण

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?


A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 5


राज्य सभा हेतु हरियाणा से कितने सदस्य चुने जाते हैं?


A) 5
B) 8
C) 6
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer