Question :

1983 ई. में कुवैत में हुई पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ में 20 किमी. पैदल चाल में पुनः स्वर्ण किसने जीता था?


A) भजनलाल
B) नवाब पटौदी
C) चाँदराम
D) सूरदास

Answer : C

Description :


पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ एशियन चैम्पियनशिप एथलेटिक्स में भारत के चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में 1 घंटा, 30 मिनट, 14 सेकेण्ड में पूरा करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। यह प्रतियोगिता सन् 1983 ई. में कुवैत में आयोजित की गई थी।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना राज्य की कौन-सी जनगणना है?


A) दूसरी
B) नौवीं
C) पँद्रहवीं
D) सातवीं

View Answer

Related Questions - 2


पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?


A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


पश्चिमी यमुना नहर के किनारे हथिनी कुण्ड एवं दादुपुर के मध्य कौन-सी विद्युत परियोजना स्थित है?


A) पश्चिमी यमुना नहर परियोजना
B) उत्तरी परियोजना
C) दक्षिणी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?


A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)

View Answer

Related Questions - 5


‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से कौन जाने जाते है?


A) कपिल देव
B) बिजेन्द्र सिंह
C) सुशील कुमार
D) सायना नेहवाल

View Answer