1983 ई. में कुवैत में हुई पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ में 20 किमी. पैदल चाल में पुनः स्वर्ण किसने जीता था?
A) भजनलाल
B) नवाब पटौदी
C) चाँदराम
D) सूरदास
Answer : C
Description :
पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ एशियन चैम्पियनशिप एथलेटिक्स में भारत के चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में 1 घंटा, 30 मिनट, 14 सेकेण्ड में पूरा करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। यह प्रतियोगिता सन् 1983 ई. में कुवैत में आयोजित की गई थी।
Related Questions - 1
भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?
A) तोशाम
B) दादरी
C) लोहारु
D) बवानी खेड़ा
Related Questions - 2
कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?
A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी
Related Questions - 3
किस पुरस्कार के विजेता को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है?
A) भीम पुरस्कार
B) हरियाणा साहित्य रत्न
C) जननायक देवीलाल पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री पुरस्कार
Related Questions - 4
विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?
A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000
Related Questions - 5
हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं
A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त