पश्चिमी यमुना नहर के किनारे हथिनी कुण्ड एवं दादुपुर के मध्य कौन-सी विद्युत परियोजना स्थित है?
A) पश्चिमी यमुना नहर परियोजना
B) उत्तरी परियोजना
C) दक्षिणी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हथिनीकुण्ड एंव दादूपुर के मध्य पश्चिमी यमुना नहर परियोजना स्थित है। हथिनीकुण्ड बैराज परियोजना यमुना नदी पर स्थित है, यह परियोजना यमुनानगर जिले में स्थापित है। यह परियोजना सिंचाई के उद्देश्य से स्थापित की गई थी।
Related Questions - 1
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 2
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. NH-1 | (i) पानीपत |
| B. NH-10 | (ii) रोहतक |
| C. NH-71 | (iii) झज्जर |
| D. NH-22 | (iv) पिंजौर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)
Related Questions - 3
निम्न में से कौन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापकों में से एक थे?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) राव तुलाराम
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Related Questions - 4
हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना
Related Questions - 5
निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?
A) हल्दी
B) मिर्च
C) धनिया
D) जीरा