Question :

पश्चिमी यमुना नहर के किनारे हथिनी कुण्ड एवं दादुपुर के मध्य कौन-सी विद्युत परियोजना स्थित है?


A) पश्चिमी यमुना नहर परियोजना
B) उत्तरी परियोजना
C) दक्षिणी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हथिनीकुण्ड एंव दादूपुर के मध्य पश्चिमी यमुना नहर परियोजना स्थित है। हथिनीकुण्ड बैराज परियोजना यमुना नदी पर स्थित है, यह परियोजना यमुनानगर जिले में स्थापित है। यह परियोजना सिंचाई के उद्देश्य से स्थापित की गई थी।


Related Questions - 1


शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?


A) पानीपत
B) झज्जर
C) बहादुरगढ़
D) पेहोवा

View Answer

Related Questions - 2


‘गुरुद्वारा नीम साहिब’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल
B) जींद
C) कुरुक्षेत्र
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

View Answer

Related Questions - 4


21वें राष्ट्रमंडल खेल में मनीष कौशिक ने बॉक्सिंग (पुरुषों के 60 किलो वर्ग) में रजत पदक जीता है। ये हरियाणा के किस जिले से संबंधित हैं?


A) सोनीपत
B) पंचकुला
C) कुरुक्षेत्र
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

झील अवस्थिति
 A. दमदमा झील  (i) फर्रुखनगर
 B. कोटला झील  (ii) फरीदाबाद
 C. बड़खल झील  (iii) गुड़गाँव
 D. सुल्तानपुर झील  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer