Question :

हरियाणा की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?


A) श्रीमती चन्द्रावती
B) शन्नो देवी
C) कृष्णा देवी
D) विजयलक्ष्मी

Answer : A

Description :


श्रीमती चन्द्रावती का जन्म सन् 1928 में भिवानी जिले के दलवास गाँव में हुआ था। यह एक राजनीतिज्ञ थीं। चन्द्रावती हरियाणा राज्य की भूतपूर्व मंत्री रह चुकी हैं। चन्द्रावती हरियाणा की पहली महिला हैं जो गवर्नर पद पर पुडुचेरी राज्य में 19 फरवरी, 1990 – 13 दिसम्बर, 1990 तक कार्यरत रहीं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) जाट, राज्य का एकल सबसे बड़ा समूह है।
B) कनिंघम के अनुसार जाटों का मूल स्थान मध्य एशिया है।
C) रोहतक गजेटियर के अनुसार जाट आर्ट भी हो सकते हैं।
D) फरीदाबाद के जाट भरतपुर के सरदार को अपना स्वाभाविक नेता मानते है।

View Answer

Related Questions - 2


सतलज-यमुना लिंक नहर की कुल लम्बाई कितना है?


A) 200 किमी.
B) 168 किमी.
C) 214 किमी.
D) 225 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस जिले में अमोनिया प्लांट स्थापित है?


A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियाँ हैं-


A) साहिबी एवं इन्दौरी
B) टांगरी एवं मारकण्डा
C) घग्घर एवं मारकण्डा
D) मारकण्डा एवं इन्दौरी

View Answer

Related Questions - 5


फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?


A) वर्ष 1935
B) वर्ष 1947
C) वर्ष 1959
D) वर्ष 1966

View Answer