Question :

निम्नलिखित में से प्रदेश का कौन-सा जिला 1989 से पूर्व गुड़गाँव और महेन्द्रगढ़ जिला के अंतर्गत था?


A) महेन्द्रगढ़
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) रेवाड़ी

Answer : D

Description :


रेवाड़ी 1989 से पूर्व गुरुग्राम और महेन्द्रगढ़ जिले के अर्न्तगत था। रेवाड़ी जिले की स्थापना 1 नवम्बर, 1989 को नया जिला सृजित किया गया। इसके पश्चिम में महेन्द्रगढ़, पूर्व में गुरुग्राम, उत्तर में झज्जर, दक्षिण में राजस्थान का जिला अलवर स्थित है।


Related Questions - 1


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसने 1857 ई. की क्रांति के दौरान अंग्रेजों का सबसे मुखर विरोध किया?


A) लुहारु रियासत
B) पटौदी रियासत
C) दुजाना रियासत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के बजट में किस जिले में मुर्रा अनुसंधान केंद्र् स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?


A) हिसार
B) करनाल
C) रोहतक
D) जींद

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 5


नगरपालिका परिषद् के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 50 हजार से 3 लाख
B) 50 हजार से 2 लाख
C) 50 हजार से 4 लाख
D) 50 हजार से 5 लाख

View Answer