Question :

निम्नलिखित में से प्रदेश का कौन-सा जिला 1989 से पूर्व गुड़गाँव और महेन्द्रगढ़ जिला के अंतर्गत था?


A) महेन्द्रगढ़
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) रेवाड़ी

Answer : D

Description :


रेवाड़ी 1989 से पूर्व गुरुग्राम और महेन्द्रगढ़ जिले के अर्न्तगत था। रेवाड़ी जिले की स्थापना 1 नवम्बर, 1989 को नया जिला सृजित किया गया। इसके पश्चिम में महेन्द्रगढ़, पूर्व में गुरुग्राम, उत्तर में झज्जर, दक्षिण में राजस्थान का जिला अलवर स्थित है।


Related Questions - 1


अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?


A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों

View Answer

Related Questions - 2


‘मारकण्डा’ किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है?


A) यमुना
B) सरस्वती
C) इन्दौरी
D) घग्घर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया?


A) आर्य समाज
B) हिन्दू महासभा
C) जनसंघ पार्टी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. NH-1  (i) पानीपत
 B. NH-10  (ii) रोहतक
 C. NH-71  (iii) झज्जर
 D. NH-22  (iv) पिंजौर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में सड़कों की सबसे कम लम्बाई किस जिले में है?           


A) भिवानी
B) रोहतक
C) पंचूला
D) यमुनानगर

View Answer