Question :

निम्नलिखित में से प्रदेश का कौन-सा जिला 1989 से पूर्व गुड़गाँव और महेन्द्रगढ़ जिला के अंतर्गत था?


A) महेन्द्रगढ़
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) रेवाड़ी

Answer : D

Description :


रेवाड़ी 1989 से पूर्व गुरुग्राम और महेन्द्रगढ़ जिले के अर्न्तगत था। रेवाड़ी जिले की स्थापना 1 नवम्बर, 1989 को नया जिला सृजित किया गया। इसके पश्चिम में महेन्द्रगढ़, पूर्व में गुरुग्राम, उत्तर में झज्जर, दक्षिण में राजस्थान का जिला अलवर स्थित है।


Related Questions - 1


बाबा सरसाईनाथ का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) यमुनानगर
B) सिरसा
C) सोनीपत
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii)  2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में सड़कों की सबसे कम लम्बाई किस जिले में है?           


A) भिवानी
B) रोहतक
C) पंचूला
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 4


सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आंदोलन शुरु किया?


A) वर्ष 1955
B) वर्ष 1957
C) वर्ष 1960
D) वर्ष 1962

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में हिन्दी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?


A) चौरंगीनाथ
B) सूरदास
C) श्रीधर
D) पुष्पदंत

View Answer