Question :

निम्नलिखित में से प्रदेश का कौन-सा जिला 1989 से पूर्व गुड़गाँव और महेन्द्रगढ़ जिला के अंतर्गत था?


A) महेन्द्रगढ़
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) रेवाड़ी

Answer : D

Description :


रेवाड़ी 1989 से पूर्व गुरुग्राम और महेन्द्रगढ़ जिले के अर्न्तगत था। रेवाड़ी जिले की स्थापना 1 नवम्बर, 1989 को नया जिला सृजित किया गया। इसके पश्चिम में महेन्द्रगढ़, पूर्व में गुरुग्राम, उत्तर में झज्जर, दक्षिण में राजस्थान का जिला अलवर स्थित है।


Related Questions - 1


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगगान दिया?


A) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
B) संनत सादुल्ला
C) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
D) उपर्युक्त सभी ने

View Answer

Related Questions - 3


शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?


A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?


A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

View Answer