दिल्ली दरवाजा और शीशमहल किस नगर की दर्शनीय पुरानी इमारतें हैं?
A) अम्बाला
B) फर्रुखनगर
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
फर्रुखनगर में शीश महल के अलावा दिल्ली दरवाजा, छतरी झज्जर दरवाजा, इस नगर की पुरानी इमारतें हैं। शीश महल तीन और 2 मंजिला इमारतों जिनमें कई कमरे हैं, से घिरा है। उसके उत्तरी तरफ किसी घर की दीवारें हैं। ये खंडहर जो किले के अन्दर बना है फर्रुखसियर ने अपनी रानी के लिए बनवाया था।
Related Questions - 1
गोगापीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
A) अम्बाला
B) करनाल
C) गुड़गाँव
D) फरीदाबाद
Related Questions - 2
खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में
Related Questions - 3
राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%
Related Questions - 4
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी
Related Questions - 5
200 एकड़ भूमि में आई. आई. एम. की स्थापना किस जिले में की जा रही है?
A) रोहतक
B) सोनीपत
C) नरवाना
D) इनमें से कोई नहीं