Question :

हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मृदा पाई जाती है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी

Answer : C

Description :


हरियाणा के यमुनानगर जिले में लाल चेस्टनट मृदा पायी जाती है। यह मिट्टी लाल, पीली एवं चॉकलेटी रंग की होती है। यह शुष्क और तर जलवायु में प्राचीन रवेदार और परिवर्तित चट्टानों की टूट-फूट से बनती है।


Related Questions - 1


जिला भिवानी में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल होने का गौरव प्राप्त है?


A) लोहारु
B) चरखी दादरी
C) तोशाम
D) बादड़ा

View Answer

Related Questions - 2


आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?


A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के वनावरण में कितना प्रतिशत हिस्सों में झाड़ियाँ हैं?


A) 0.06%
B) 1.03%
C) 2.51%
D) 0.35%

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा ने किस देश के साथ मिलकर कृषि एवं अनुसंधान कार्यक्रमों पर मिलकर कार्य करने की पेशकश की है?


A) कनाडा
B) इजराइल
C) स्विट्जरलैंड
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 5


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी

View Answer