Question :

हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मृदा पाई जाती है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी

Answer : C

Description :


हरियाणा के यमुनानगर जिले में लाल चेस्टनट मृदा पायी जाती है। यह मिट्टी लाल, पीली एवं चॉकलेटी रंग की होती है। यह शुष्क और तर जलवायु में प्राचीन रवेदार और परिवर्तित चट्टानों की टूट-फूट से बनती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer

Related Questions - 2


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं?


A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) सिख
D) बौद्ध

View Answer

Related Questions - 4


भू-वेत्ताओं के अनुसार मृदा की 1 सेमी, परत के निर्माण में कितना समय लगता है?


A) 1 लाख वर्ष
B) 1.5 लाख वर्ष
C) 2 लाख वर्ष
D) 3 लाख वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?


A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer