Question :
A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी
Answer : C
हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मृदा पाई जाती है?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी
Answer : C
Description :
हरियाणा के यमुनानगर जिले में लाल चेस्टनट मृदा पायी जाती है। यह मिट्टी लाल, पीली एवं चॉकलेटी रंग की होती है। यह शुष्क और तर जलवायु में प्राचीन रवेदार और परिवर्तित चट्टानों की टूट-फूट से बनती है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।
Related Questions - 2
हिसार के अग्रोहा नामक स्थान को किनका मूल स्थान माना जाता है?
A) राजपूत
B) अग्रवंशीय शूद्र
C) अग्रवंशीय वैश्य
D) मलाह
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगगान दिया?
A) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
B) संनत सादुल्ला
C) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
D) उपर्युक्त सभी ने
Related Questions - 4
हरियाणा का कौन-सा जिला बासमती जावल के उत्पादन में विश्व प्रसिद्ध होने के कारण ‘चावल का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?
A) हिसार
B) करनाल
C) कुरुक्षेत्र
D) जींद
Related Questions - 5
जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।
A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य