हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मृदा पाई जाती है?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी
Answer : C
Description :
हरियाणा के यमुनानगर जिले में लाल चेस्टनट मृदा पायी जाती है। यह मिट्टी लाल, पीली एवं चॉकलेटी रंग की होती है। यह शुष्क और तर जलवायु में प्राचीन रवेदार और परिवर्तित चट्टानों की टूट-फूट से बनती है।
Related Questions - 1
1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. पानीपत | (i) इमाम अली कलन्दर |
B. रोहतक | (ii) बिसारत अली |
C. हिसार | (iii) मोहम्मद आजिम |
D. अम्बाला | (iv) मोहन सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)
Related Questions - 2
हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए किन राज्यों में क्षेत्रीय परियोजना का शुभारंभ किया गया?
A) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
B) हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़
C) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, तमिलनाडु, हरियाणा
D) पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल
Related Questions - 3
1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?
A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी
Related Questions - 4
हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः
A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर
Related Questions - 5
हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना