Question :

इब्राहिम लोदी का मकबरा कहाँ अवस्थित है?


A) गुड़गाँव
B) पानीपत
C) जींद
D) फरीदाबाद

Answer : B

Description :


इब्राहिम लोदी का मकबरा पानीपत में है। पानीपत के युद्ध में मृत्यु होने पर युद्धस्थल पर ही इब्राहिम लोदी को दफनाया गया। बाद में अंग्रेजों ने यहाँ चबूतरा बनवाया तथा एक पत्थर पर उर्दू में इस कब्र के महत्त्व के बारे में लिखवाया। 


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. योगेश्वर दत्त  (i) कुश्ती
 B. गगन नारंग  (ii) शूटिंग
 C. कृष्णा पुनिया  (iii) डिस्क थ्रो
 D. विजेन्द्र सिंह  (iv) मुक्केबाजी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?


A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है?


A) महेन्द्रगढ़
B) भिवानी
C) रोहतक
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?


A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 5


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer