Question :

इब्राहिम लोदी का मकबरा कहाँ अवस्थित है?


A) गुड़गाँव
B) पानीपत
C) जींद
D) फरीदाबाद

Answer : B

Description :


इब्राहिम लोदी का मकबरा पानीपत में है। पानीपत के युद्ध में मृत्यु होने पर युद्धस्थल पर ही इब्राहिम लोदी को दफनाया गया। बाद में अंग्रेजों ने यहाँ चबूतरा बनवाया तथा एक पत्थर पर उर्दू में इस कब्र के महत्त्व के बारे में लिखवाया। 


Related Questions - 1


रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऐतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनवाई गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?


A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 3


राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सामान्यतः भारी मृदा  (i) बालू की  प्रधानता
 B. बहुत भारी मृदा  (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ
 C. मध्यम मृदा  (iii) चीकायुक्त सिल्ट
 D. हल्की मृदा  (iv) सिल्ट युक्त

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1 को करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोल दिया गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

View Answer