Question :

इब्राहिम लोदी का मकबरा कहाँ अवस्थित है?


A) गुड़गाँव
B) पानीपत
C) जींद
D) फरीदाबाद

Answer : B

Description :


इब्राहिम लोदी का मकबरा पानीपत में है। पानीपत के युद्ध में मृत्यु होने पर युद्धस्थल पर ही इब्राहिम लोदी को दफनाया गया। बाद में अंग्रेजों ने यहाँ चबूतरा बनवाया तथा एक पत्थर पर उर्दू में इस कब्र के महत्त्व के बारे में लिखवाया। 


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित है।


A) हिसार
B) करनाल
C) सोनीपत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?


A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 4


‘समुद्र का संसार’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) निश्चल दास
B) अशोक भाटिया
C) रामकुमार आत्रेय
D) बूचराज

View Answer

Related Questions - 5


लोक सभा में चण्डीगढ़ के लिए कितना सीट आवंटित किया गया है?


A) 0
B) 1
C) 2
D) 3

View Answer