Question :

सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?


A) संत वीरभान
B) संत गरीबदास
C) संत दादू दयाल
D) संत नेमीचन्द

Answer : A

Description :


सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक सन्त वीरभान थे। सत्य और ज्ञान पर विश्वास करने वाले सम्प्रदाय के लोग उत्तरी भारत में दूर तक विस्तृत रुप में फैले हैं। इस पंथ को दो भागों में बाँटा गया – एक गृहस्थ और दूसरा भिक्षुक। इस पंथ के पहले लोग अपना जाति लिखना शुरु कर दिए जबकि दूसरे लोग जाति लिखना छोड़ दिए।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

View Answer

Related Questions - 3


‘गाँव की ओर’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) अभिमन्यु अनन्त
B) मधुकान्त
C) रामचन्द्र
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 4


देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है यह मन्दिर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) रोहतक
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) थानेसर

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के महेन्द्रगढ़, भिवानी सिरसा तथा हिसार जिले किस प्रकार के भाग हैं?


A) पथरीले
B) रेतीले
C) मैदानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer