Question :

सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?


A) संत वीरभान
B) संत गरीबदास
C) संत दादू दयाल
D) संत नेमीचन्द

Answer : A

Description :


सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक सन्त वीरभान थे। सत्य और ज्ञान पर विश्वास करने वाले सम्प्रदाय के लोग उत्तरी भारत में दूर तक विस्तृत रुप में फैले हैं। इस पंथ को दो भागों में बाँटा गया – एक गृहस्थ और दूसरा भिक्षुक। इस पंथ के पहले लोग अपना जाति लिखना शुरु कर दिए जबकि दूसरे लोग जाति लिखना छोड़ दिए।


Related Questions - 1


पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति करने के लिए हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा कौन-सी योजना शुरु की गई है?


A) सौभाग्य योजना
B) ग्रामीण विद्युत योजना
C) स्वंय सिद्धा योजना
D) नेहरु योजना

View Answer

Related Questions - 2


राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशालाओं में कितने वर्ष से कम उम्र के अध्यापकों को नियुक्त नहीं करने का निर्णय लिया गया।


A) 50 वर्ष से कम
B) 40 वर्ष से कम
C) 45 वर्ष से कम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

View Answer

Related Questions - 4


गुलाम कादिर की प्रमुख रचनाएँ कौन-सी हैं?


A) प्रेम लहर
B) प्रेमवाणी
C) प्रें प्याला
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?


A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%

View Answer