Question :
A) विवाह के अवसर पर
B) फाल्गुन माह में
C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
D) सावन माह में
Answer : A
हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से किस अवसर पर किया जाता है?
A) विवाह के अवसर पर
B) फाल्गुन माह में
C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
D) सावन माह में
Answer : A
Description :
हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोक नृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से शादियों के अवसर पर किया जाता है। यह व्यवसायिक आधार पर भी किया जाता है। इस नृत्य में गुत्ते और रंगीन कागज से बनाया हुआ घोड़े का मुखौटा प्रयोग करते हैं।
Related Questions - 1
किस जिले में कम्बल, टेबल मैट, चादरें और पर्दे निर्मित होते हैं?
A) पानीपत
B) लाडवा
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?
A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार करेः
(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ
(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 4
सूरजमल के नेतृत्व में किसानों का विद्रोह किस सन् में हुआ था?
A) 1819
B) 1824
C) 1825
D) इनमें से कोई नहीं