Question :

हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से किस अवसर पर किया जाता है?


A) विवाह के अवसर पर
B) फाल्गुन माह में
C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
D) सावन माह में

Answer : A

Description :


हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोक नृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से शादियों के अवसर पर किया जाता है। यह व्यवसायिक आधार पर भी किया जाता है। इस नृत्य में गुत्ते और रंगीन कागज से बनाया हुआ घोड़े का मुखौटा प्रयोग करते हैं। 


Related Questions - 1


निम्नांकित में कौन केन्द्रशासित क्षेत्र है?


A) पटना
B) चण्डीगढ़
C) गाजियाबाद
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 2


नित्यवाही नदी कौन-सी है?


A) यमुना नदी
B) घग्घर नदी
C) साहिबी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अन्तर्गत हरियाणा क्षेत्र में कुल कितने कस्बे हैं?


A) 156
B) 158
C) 154
D) 160

View Answer

Related Questions - 4


सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?


A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 5


फरीदाबाद में बहने वाली प्रमुख नदी हैः


A) यमुना
B) गंगा
C) चम्बल
D) ब्राह्मणी

View Answer