Question :
A) विवाह के अवसर पर
B) फाल्गुन माह में
C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
D) सावन माह में
Answer : A
हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से किस अवसर पर किया जाता है?
A) विवाह के अवसर पर
B) फाल्गुन माह में
C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
D) सावन माह में
Answer : A
Description :
हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोक नृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से शादियों के अवसर पर किया जाता है। यह व्यवसायिक आधार पर भी किया जाता है। इस नृत्य में गुत्ते और रंगीन कागज से बनाया हुआ घोड़े का मुखौटा प्रयोग करते हैं।
Related Questions - 1
‘समुद्र का संसार’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
A) निश्चल दास
B) अशोक भाटिया
C) रामकुमार आत्रेय
D) बूचराज
Related Questions - 2
जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?
A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला
Related Questions - 3
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 600
C) 700
D) 100
Related Questions - 4
लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?
A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह
Related Questions - 5
महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?
A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी