Question :
A) वर्ष 1935
B) वर्ष 1947
C) वर्ष 1959
D) वर्ष 1966
Answer : B
फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
A) वर्ष 1935
B) वर्ष 1947
C) वर्ष 1959
D) वर्ष 1966
Answer : B
Description :
फरीदाबाद में स्थित बड़खल झील बहुत ही खूबसूरत है। यह मानव निर्मित झील है। इसके पास अरावली पर्वत श्रृंखला है। झील में पर्यटक जलक्रीड़ाओं का आनंद ले सकते हैं। यहाँ से थोड़ी दूर पर बड़खल गाँव है, बड़खल का हिन्दी में अर्थ होता है बिना किसी रुकावट। इस झील का निर्माण 1947 में हुआ था।
Related Questions - 1
नगरपालिका समिति के गठन हेतु आवश्यक हैः
A) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक नहीं है।
B) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 30,000 से अधिक नहीं है।
C) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 40,000 से अधिक नहीं है।
D) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 50,000 से अधिक नहीं है।
Related Questions - 2
सूर्यग्रहण स्नान मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?
A) हिसार
B) चण्डीगढ़
C) कुरुक्षेत्र
D) गुड़गाँव
Related Questions - 3
जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?
A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन
Related Questions - 4
निर्यातकों की सहायता हेतु राज्य में कहाँ-कहाँ कण्टेनर स्टेशन बनाए गए हैं?
A) पलवल तथा गुड़गाँव
B) फरीदाबाद तथा हिसार
C) पानीपत तथा रेवाड़ी
D) करनाल तथा पंचकूला
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. किलाई का शिवरात्रि मेला | (i) सितम्बर-अक्टूबर |
B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला | (ii) फरवरी-मार्च |
C. बादली का गोगा नवमी मेला | (iii) मार्च-अप्रैल |
D. बेरी का भीमेश्वरी मेला | (iv) अगस्त-सितम्बर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)