Question :

फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?


A) वर्ष 1935
B) वर्ष 1947
C) वर्ष 1959
D) वर्ष 1966

Answer : B

Description :


फरीदाबाद में स्थित बड़खल झील बहुत ही खूबसूरत है। यह मानव निर्मित झील है। इसके पास अरावली पर्वत श्रृंखला है। झील में पर्यटक जलक्रीड़ाओं का आनंद ले सकते हैं। यहाँ से थोड़ी दूर पर बड़खल गाँव है, बड़खल का हिन्दी में अर्थ होता है बिना किसी रुकावट। इस झील का निर्माण 1947 में हुआ था।


Related Questions - 1


शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?


A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया

View Answer

Related Questions - 3


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में पवन चक्की द्वरा सिंचित प्रमुख क्षेत्र है।


A) रोहतक, गुड़गाँव, करनाल
B) हिसार, रेवाड़ी, रोहाना
C) अम्बाला, महेन्द्रगढ़.यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?


A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य

View Answer